रांची: गोंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए पति-पत्नी की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. गोंदा थाना क्षेत्र के तितली टोली में एक बंद कमरे में दंपति की लाश बरामद की गई थी. पति के गले और सिर पर हमला किया गया था जबकि जबकि पत्नी की गला रेतकर हत्या की गई थी.
क्या है मामला ?
कांके थाना क्षेत्र के कोंगे जयपुर के रहने वाले 45 वर्षीय तेतरू पाहन और 40 वर्षीय पत्नी लखिया देवी की शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी. दोनों पिछले 15 सालों से तितली टोली स्थित अपने भांजे विजय पाहन के घर पर रह रहे थे. अब तक की जांच में पुलिस को यह पता चला है कि तेतरू पाहन का कोंगे गांव में पैतृक संपत्ति था जिसे हड़पने के लिए कुछ लोग साजिश रच रहे थे. पुलिस को यह आशंका है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद है. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार का कहना है कि इस वारदात को एक शख्स ने अंजाम नहीं दिया है. घटना की जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
शराब पिलाने के बाद की गई हत्या
घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची थी. जांच के दौरान पुलिस को वहां से शराब पीने के सबूत भी मिले हैं. पुलिस को जानकारी मिली है कि तेतरू पाहन के यहां अक्सर कुछ लोग शराब पीने आया करते थे. पुलिस आशंका जता रही है कि हत्या करने से पहले पति-पत्नी को जमकर शराब पिलाई गई. जब दोनों शराब के नशे में बेसुध हो गए तब बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी गई. शराब के नशे में होने की वजह से आवाज कमरे से बाहर नहीं गई जिसका फायदा उठाकर हत्यारे फरार हो गए.
जिस कमरे में दंपति की लाश मिली थी वह कमरा अंदर से बंद नहीं था. जबकि बाहर से भी कुंडी बंद नहीं की गई थी. पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार दिन के करीब 12.30 बजे भांजा कमरे के पास से गुजर रहा था. थोड़ा धक्का देने पर दरवाजा खुल गया. भांजे ने देखा कि दरवाजे के पास खून बह रहा है और पति-पत्नी की लाश पड़ी है.
भांजा के बयान पर उलझी पुलिस
तेतरू पाहन के भांजे विजय पाहन के बयान पर पुलिस थोड़ी उलझ गई है. भांजे ने बताया था कि दंपति ने झगड़ा करने के बाद एक दूसरे की हत्या कर दी है. शुरू में पुलिस को भी यह मामला आत्महत्या का लगा. लेकिन, अब तक की जांच में यह सामने आया है कि ये हत्या का मामला है. फिलहाल पुलिस भांजा और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.