- सीएम हेमंत सोरेन का आज लातेहार दौरा
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार दौरे पर आएंगे. इस दौरान शहीद नीलांबर पीतांबर के गांव कोने पहुंचेंगे, जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही शहीदों के वंशजों से मुलाकात भी करेंगे.
- आज रांची में कांग्रेस की जनजागरण यात्रा
कांग्रेस का जनजागरण अभियान देश भर में चल रही है. झारखंड के विभिन्न जिलों में भी पार्टी यात्रा निकालकर लोगों को बढ़ती महंगाई के खिलाफ जागरूक कर रही है. इसी क्रम में आज रांची में महिला कांग्रेस की ओर से जनजागरण यात्रा निकाली जाएगी.
- बिहार विधानसभा का आज से शीतकालीन सत्र
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. इसकी वजह है कि विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार, टेंडर घोटाला, जहरीली शराब से मौत आदि मुद्दों पर सरकार को घेरने को लेकर विपक्ष तैयार है.
- आज से संसद का शीतकालीन सत्र
संसद के शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने संसदीय दल की बैठक की और विपक्ष का मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयार किया.
- आज पेश होगा कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला विधेयक सदन के पटल पर रखा जाएगा. यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है.
- आज से आजादी का डिजिटल महोत्सव
आईटी मंत्रालय की ओर से आज से 'आजादी का डिजिटल महोत्सव' मनाया जाएगा. यह महोत्सव पांच दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे.
- संसदीय समिति के सामने पेश होंगे फेसबुक के अधिकारी
फेसबुक इंडिया के शीर्ष अधिकारी सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की एक समिति के सामने पेश होंगे. लोकसभा सचिवालय से जारी नोटिस के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने तथा सोशल /ऑनलाइन समाचार मंचों के दुरुपयोग को रोकने के विषय पर विमर्श किया जाना है.
- शांतिकुंज में आज होंगे राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं. आज अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय में स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज और देव संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.