सहरसा: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनके पिता के बीच संबंधों में टकराव को लेकर आपत्तिजनक लेख मामले में अभिनेता सुशांत सिंह के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना सांसद संजय राउत को नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी है.
'भ्रामक बातें फैला रहे शिवसेना सांसद'
इस मामले पर सुशांत के बड़े भाई सह भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि 'संजय राउत ने जिस तरह से आपत्तिजनक लेख लिखा, उससे सुशांत के लाखों फैन्स के दिल को ठेस पहुंची है. हमें कई फोन कॉल्स आ रहे हैं. लाखों लोग सुशांत के पिताजी के साथ हैं'.
उन्होंने आगे कहा कि संजय राउत ने अपने लेख में भ्रामक बातें लिख कर सुनियोजित साजिश की है. उन्होंने कहा कि सुशांत मामला अभी कोर्ट में है. ऐसी परिस्थिति में शिवसेना सांसद का इस तरह का बयान दुखद है.
अभिनेत्री रिया पर लगाए आरोप
नीरज कुमार बबलू ने रिया के बारे में कहा कि रिया सुशांत की तबीयत खराब होने की बात कहकर खुद फंस चुकी हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि रिया को जब लगा कि सुशांत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, तो रिया ने सुशांत के परिजनों का जानकारी क्यो नहीं दी. सुशांत के बारे में जानकारी नहीं देकर रिया ने एक अपराध किया है. उन्होंने रिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिया ने सुशांत की मानसिक स्थिति को खराब करने की कोशिश की थी.
इसे भी पढ़ें:- सुशांत सुसाइड केस पर बोले शिवसेना सांसद संजय राउत, देखें वीडियो
क्या है मामला?
बता दें कि बीते दिनों सुशांत को लेकर शिवसेना नेता ने संजय राउत ने एक आपत्तिजनक लेख लिखा था. संजय राउत ने लेख में लिखा था कि सुशांत के पिता की दो शादी हुई थी, इसलिए सुशांत को अपने पिता से तकलीफ थी और इसी वजह से दोनों के संबंध अच्छे नहीं थे.
संजय राउत के इस लेख पर ही सुशांत के बड़े भाई नीरज कुमार बबलू ने आपत्ति जताई और शिवसेना नेता को नोटिस भेजा है. हालांकि, इस मामले पर संजय राउत का कहना है कि ऐसे नोटिस मुझे हर रोज मिलते हैं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है. मैंने जो लिखा वो तथ्य पर आधारित बात है.