ETV Bharat / state

राष्ट्रीय खिलौना मेला का होगा ऑनलाइन आयोजन, झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान परिषद तैयारियों में जुटी - रांची में राष्ट्रीय खिलौना मेला का आयोजन होगा ऑनलाइन

झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद राष्ट्रीय खिलौना मेले के आयोजन की तैयारियों में जुट गई है. इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस प्रतियोगिता में शिक्षक, प्रशिक्षक और विद्यालयों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसका आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च तक किया जाएगा.

National toy fair will be organized online in ranchi
राष्ट्रीय खिलौना मेला का आयोजन
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:09 PM IST

रांचीः झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से राष्ट्रीय खिलौना मेले के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है. परिषद के निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस मेले के आयोजन को लेकर रिमाइंडर भेजा है.इस प्रतियोगिता में ऐसे शिक्षक, प्रशिक्षक और विद्यालयों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां खिलौने बनाने को लेकर टिंकरिंग प्रयोगशाला है.

शिक्षक और छात्र मॉडल तैयार कर उसे ऑनलाइन राष्ट्रीय खिलौना मेला प्रतियोगिता में प्रदर्शित करेंगे. प्रतिभागियों को आवश्यक सामग्री विभाग की ओर से मुहैया कराई जाएगी. इस प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के बच्चों के अलावा प्रशिक्षण संस्थानों के शिक्षक भी हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें- 5 से 7 मार्च तक होगा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्रीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन, पांच राज्यों के किसान लेंगे भाग

27 फरवरी से 2 मार्च तक होगा ऑनलाइन आयोजन
27 फरवरी से 2 मार्च तक ऑनलाइन इसका आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को तैयारियों को मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कहा कि बच्चों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वह जल्द से जल्द तैयार करें.

प्रत्येक वर्ष होता है आयोजन
प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय खिलौना मेले का आयोजन किया जाता है. स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को लेकर देश भर में अभियान चलाया जाता है. राष्ट्रीय खिलौना मेला में झारखंड के प्रतिभागी भी हिस्सा लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.