रांचीः जिले के रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा गांव निवासी जमीन कारोबारी कमलेश दुबे को सोमवार की शाम करीब सात बजे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने तीन गोली मार दी. उनके सीने में तीन गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- जमशेदपुर: DC कार्यालय के सामने BJP ने किया प्रदर्शन, की शिलापट्ट तोड़ने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
घर के पास मारी गोली
जानकारी के अनुसार पिर्रा गांव निवासी जमीन कारोबारी कमलेश दुबे को मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उनके सीने में तीन गोली मारी. आनन-फानन में लोग उन्हें देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिर्रा चौक में उनका किराने की दुकान है. सोमवार को शाम 6.55 में दुकान बंद कर वह घर आ रहे थे. जैसे ही वह अपने घर के गेट के समीप पहुंचे कि मोटर साइकिल पर घात लगा कर चेहरे पर नकाब लगाये दो अपराधियों ने उन पर लगातार चार गोलियां चलाई. इसमें तीन गोली उनके सीने में लगी. इसके बाद दोनों अपराधी कांठीटाड़ चौक की ओर भाग निकले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का मोबाइल सेट बरामद किया है. परिजनों का आरोप है कि हरमू में रहने वाले उनके नागेंद्र प्रसाद सैनी से जमीन को लेकर विवाद था. पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.