रांची: दोस्त जब साथ हो तो किसी भी संकट से निबटने की हिम्मत होती है. दोस्त जब साथ हो तो कोई भी मुश्किल नहीं आएगी. जिसके साथ हर शाम चाय की चुस्कियां लिया करते थे. क्या पता था वहीं दोस्त उसकी जान ले लेगा. वह भी मामूली सी बात पर. रविवार को कांके थाना क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया. जिससे दोस्ती पर से लोगों का भरोसा उठ जाएगा. यहां दोस्त ने ही मामूली सी बात पर पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. इस मामले में रांची पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर का खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें- रांची में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, सुराग के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
कांके थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा: (Murder in Kanke police station area) ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि कांके थाना क्षेत्र के होचर में एक हत्या का मामला सामने आया. मृतक की बहन ने थाना में भाई के दोस्त आकाश पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने नीरज कुमार उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधी को दबोच लिया है. वहीं उसके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किये गए सिलवट, लोढ़ा, पत्थर और चाकू बरामद किया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही हैं.
चोरी की घटना में चार गिरफ्तार: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में 28 नवंबर को एक चोरी की वारदात हुई थी इस मामले का भई उद्भेदन किया गया है. वादी के द्वारा जो जानकारी पुलिस को दी गई थी उसके अनुसार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे. किसी भी बंद घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को सामान दिया. उनके घर से चोरों ने जेवरात सहित कीमती सामान की चोरी की थी. पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को धर दबोचा हैं. वहीं उनकी निशानदेही पर उन सामानों को भी बरामद किया है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने सेंधमारी कर चोरी करने वाले एक चोर को दबोच लिया है. गिरफ्तार चोर के द्वारा ही 22 नवंबर को कांके थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में सेंध मार कर लाखों के मोबाइल को चोरी कर ली थी. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर 16 पीस चोरी का महंगा मोबाइल भी बरामद किया गया है.