रांची: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर निगम लगातार शहर के 53 वार्डों में सेनेटाइजेशन का अभियान चला रहा है. हालांकि शुरुआती दौर में राजधानी में 17 कंटेनमेंट जोन थे, जहां लगातार सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन वर्तमान में शहर में कंटेनमेंट जोन नहीं है. फिर भी नगर निगम की 26 गाड़ियां सेनेटाइजेशन के काम में लगी हुई है.
चलाया जा रहा सेनेटाइजेशन अभियान
राजधानी रांची में कंटेनमेंट जोन बने रहने की वजह से निगम का सेनेटाइजेशन का अभियान तेज था, हालांकि वर्तमान में भी सेनेटाइजेशन का अभियान जारी है लेकिन पहले की तुलना में अभियान में थोड़ी कमी आई है. क्योंकि अब जिला प्रशासन और निगम को जिस इलाके में कोरोना मरीजों की सूचना मिलती है. उसके आधार पर खास इलाको में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाता है. अच्छी बात ये है कि कम संसाधन के बावजूद नगर निगम बरसात में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दवाइयों का छिड़काव और सेनेटाइजेशन अभियान भी 53 वार्ड में चला रही है, जिन 26 गाड़ियों का इस्तेमाल सेनेटाइजेशन में हो रहा है. उन्ही गाड़ियों का इस्तेमाल मच्छर जनित रोग से बचाव के लिए दवाइयों के छिड़काव में भी किया जा रहा है।. इस वजह से भी सेनेटाइजेशन अभियान में थोड़ी कमी दिख रही है.
इसे भी पढ़ें-रांची का पुलिस कंट्रोल रूम भी बना कंटेनमेंट जोन, बाहरी लोगों की एंट्री बंद
लगातार की जा रही है बैठक
उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने वर्तमान में सेनेटाइजेशन अभियान को लेकर कहा है कि लगातार जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को जिन क्षेत्रों में कोरोना मरीजो के मिलने की सूचना मिलती है. उन इलाकों में लगातार सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाता है. इसके साथ ही जिले के डीसी के निर्देश पर पहले की तरह ही सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर समय-समय पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम समेत पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की जा रही है और जैसा दिशा निर्देश प्राप्त होता हैं. उस आधार पर नगर निगम अभियान चलाती हैं.