रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. पीएम के जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया. रांची में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया.
यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन महाभियान: झारखंड में कोरोना टीकाकरण के आंकड़े
भोजपुरी फिल्म स्टार और कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से जलवा बिखेर चुके गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन इन दिनों रांची में अपनी फिल्म एके-47 की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान रवि किशन मौका निकालकर शुक्रवार को पहाड़ी मंदिर स्थित भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन केक काटकर मनाया. रवि किशन ने पीएम की लंबी उम्र के लिए पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की.
रवि किशन ने गरीबों को बांटी मिठाइयां
सांसद रवि किशन ने कहा कि महादेव ने जिस तरह से यशस्वी प्रधानमंत्री देश को दिए हैं, इसी तरह आगे भी उनके कार्य निरंतर जारी रहें. देश तरक्की करता रहे. उन्होंने इस मौके पर पहाड़ी मंदिर स्थित गरीबों के बीच मिठाइयां भी बांटी. इस दौरान सुरक्षा में सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी उपस्थित थी. बता दें कि विभिन्न जगहों पर पीएम के जन्म दिवस के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे.
पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा वैक्सीनेशन महाभियान चला रही है. देश में दो करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूरा कर लिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ जब एक दिन में इतनी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. पीएम के जन्मदिन के अवसर पर रिकॉर्ड बना है.