ETV Bharat / state

पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी, फांसी का फंदा लटकाकर जताया विरोध

रांची के मोरहाबादी मैदान में मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. इन अभ्यर्थियों ने फांसी का फंदा लटका कर इच्छा मृत्यु की मांग की है. अभ्यर्थियों का कहना है कि या तो सरकार जल्द नियुक्ति करे या फिर इच्छा मृत्यु की मांग को पूरा करे.

Movement of Panchayat Secretary candidates continues in Ranchi
अभ्यर्थियों का आंदोलन
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 9:04 PM IST

रांची: शहर के मोरहाबादी मैदान में अंतिम मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. रविवार को आंदोलन स्थल पर फांसी का फंदा लटका कर इन अभ्यर्थियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की, या फिर मेधा सूची जारी कर राज्य सरकार से नियुक्ति की मांग की है.


जेएसएससी की ओर से ली जाने वाली परीक्षा में सफल हो चुके पंचायत सचिव अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलित हैं. हर दिन अलग-अलग तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. राज्य सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराने की कोशिश भी की जा रही है. इसी कड़ी में इन अभ्यर्थियों ने आंदोलनस्थल पर फांसी का फंदा लटकाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है या फिर सरकारी नौकरी में बहाल करने की राज्य सरकार से फरियाद किया है.


जेएसएससी का कर चुके हैं घेराव
राज्यभर के 4913 पंचायत सचिव लिपिक अभ्यर्थियों ने नियोजन नीति का फैसला आने के बाद जेएसएससी का घेराव किया था, अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई है. इसी वजह से जेएसएससी से जुड़े अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान में डटे हैं और सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. जेएसएससी अभ्यर्थियों की ओर से अंतिम मेधा सूची जारी करने की मांग की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:- रांचीः शिक्षक नियुक्ति में बहाली की मांग को लेकर JTET सफल अभ्यर्थी आंदोलनरत, 12,978 पद रिक्त


अधर में भविष्य
अभ्यर्थियों का कहना है कि सोनी कुमारी झारखंड सरकार के मामले में झारखंड हाई कोर्ट का आदेश है कि पंचायत सचिव की नियुक्ति प्रभावित नहीं है, इसके बावजूद जेएसएससी की ओर से अंतिम मेधा सूची जारी नहीं की जा रही है, इस वजह से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है.

रांची: शहर के मोरहाबादी मैदान में अंतिम मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. रविवार को आंदोलन स्थल पर फांसी का फंदा लटका कर इन अभ्यर्थियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की, या फिर मेधा सूची जारी कर राज्य सरकार से नियुक्ति की मांग की है.


जेएसएससी की ओर से ली जाने वाली परीक्षा में सफल हो चुके पंचायत सचिव अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलित हैं. हर दिन अलग-अलग तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. राज्य सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराने की कोशिश भी की जा रही है. इसी कड़ी में इन अभ्यर्थियों ने आंदोलनस्थल पर फांसी का फंदा लटकाते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है या फिर सरकारी नौकरी में बहाल करने की राज्य सरकार से फरियाद किया है.


जेएसएससी का कर चुके हैं घेराव
राज्यभर के 4913 पंचायत सचिव लिपिक अभ्यर्थियों ने नियोजन नीति का फैसला आने के बाद जेएसएससी का घेराव किया था, अब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई है. इसी वजह से जेएसएससी से जुड़े अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान में डटे हैं और सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं. जेएसएससी अभ्यर्थियों की ओर से अंतिम मेधा सूची जारी करने की मांग की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:- रांचीः शिक्षक नियुक्ति में बहाली की मांग को लेकर JTET सफल अभ्यर्थी आंदोलनरत, 12,978 पद रिक्त


अधर में भविष्य
अभ्यर्थियों का कहना है कि सोनी कुमारी झारखंड सरकार के मामले में झारखंड हाई कोर्ट का आदेश है कि पंचायत सचिव की नियुक्ति प्रभावित नहीं है, इसके बावजूद जेएसएससी की ओर से अंतिम मेधा सूची जारी नहीं की जा रही है, इस वजह से अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.