रांची: झारखंड मौसम विभाग ने इस बार अच्छे मानसून की उम्मीद जताई है और जिस तरीके से बारिश हो रही है. उससे अनुमान है कि अगले 48 घंटे में मानसून झारखंड में दस्तक दे देगा क्योंकि झारखंड में प्री मानसून का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़े- ओडिशा, झारखंड, बंगाल और बिहार में 15 जून तक पहुंचेगा मानसून : मौसम विभाग
राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकार्ड की गयी. इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर वज्रपात के लिए भी मौसम विभाग ने कई बार अलर्ट जारी किया है. झारखंड में प्री मानसून का असर भी देखने को मिल रहा है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पिछले 24 घंटों में झारखंड के अंदर अधिकतम बारिश हजारीबाग में 88 मिलीमीटर और घाटशिला में 64.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. अधिकतम तापमान की बात की जाए तो दुमका में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले 48 घंटे में झारखंड पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसून के आने की बात की जाए, तो अगले 48 घंटों के अंदर झारखंड में मॉनसून आने की प्रबल संभावना देखी जा रही है. अगले 5 दिनों में झारखंड के सभी इलाकों में हल्के और मध्यम दर्जे के बारिश देखने को मिल सकती है और झारखंड के कुछ एक इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. यदि जून में अभी तक बारिश की बात की जाए तो 1 जून से 11 जून तक वास्तविक वर्षा 47.3 मिलीमीटर रही.