ETV Bharat / state

रांची के स्कूल में छेड़खानी मामला: विपक्ष के निशाने पर सरकार, जांच के लिए बनाई गई एसआईटी - Appeasement Policy of Jharkhand Government

रांची के स्कूल में छात्राओं से छेड़खानी के मामले पर भाजपा ने झारखंड सरकार पर निशाना (Hemant soren government policy in jharkhand) साधा है. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टिकरण नीति (Appeasement Policy of Jharkhand Government) को जिम्मेदार ठहराया है.

pratul
प्रतुल शाहदेव
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 4:04 PM IST

रांचीः रांची के ओरमांझी इलाके में सरकारी स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना ने विपक्ष को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है. शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में हुई छेड़खानी मामले पर भाजपा ने आरोप लगाया कि इसके लिए झारखंड सरकार की तुष्टिकरण नीति जिम्मेदार (Hemant soren government policy in jharkhand ) है. वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Love Jihad in Garhwa! गढ़वा के लड़के ने यूपी की लड़की से की नाम बदलकर शादी, बेटी होने के बाद फरार


भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. एक खास समुदाय द्वारा लगातार आदिवासियों और हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है. ओरमांझी की घटना भी इसी बात की ओर इशारा कर रही है.

प्रतुल शाहदेव के अनुसार अगर सरकार बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो उसे इसका ऐलान कर देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर स्कूल में हुई छेड़खानी मामले को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
एसआईटी बनाई गईः इधर, स्कूल में छेड़खानी विवाद सामने आने के बाद रांची पुलिस भी मामले की तफ्तीश को लेकर रेस हो गई है. रांची के सीनियर एसपी द्वारा सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया है. राज्य के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, दर्ज प्राथमिकी में जितने भी आरोपियों के नाम हैं उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.ये भी पढ़ें-स्कूल में छेड़खानीः छात्राओं को दी धमकी, कहा- हमसे दोस्ती कर लो नहीं तो उठा लेंगेक्या है पूरा मामलाः रांची के ओरमांझी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्राएं इन दिनों बेहद परेशान हैं. इलाके के कुछ आवारा किस्म के युवक अक्सर इन छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं. यहां तक कि स्कूली छात्राओं को यह भी धमकी दे रहे हैं कि वह उनसे दोस्ती करके रहें, नहीं तो वे उन्हें उठा कर ले जाएंगे. पूरे मामले को पहले पंचायत और स्कूल में बैठकर सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तब इसकी कंप्लेन ओरमांझी थाने में की गई है.कब का हैः पूरा मामला शिक्षक दिवस से जुड़ा हुआ है. शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के आसपास रहने वाले कुछ युवकों ने स्कूल में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की थी. उस दौरान उन सभी ने छात्राओं को यह धमकी दी थी अगर वे उनसे दोस्ती नही करेंगी तो उन्हें उठा कर ले जाएंगे. छात्राओं के अनुसार जिस समय युवक धमकी देने के लिए स्कूल परिसर में आए थे उनके पास हथियार भी थे.

रांचीः रांची के ओरमांझी इलाके में सरकारी स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना ने विपक्ष को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है. शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में हुई छेड़खानी मामले पर भाजपा ने आरोप लगाया कि इसके लिए झारखंड सरकार की तुष्टिकरण नीति जिम्मेदार (Hemant soren government policy in jharkhand ) है. वहीं सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है और दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Love Jihad in Garhwa! गढ़वा के लड़के ने यूपी की लड़की से की नाम बदलकर शादी, बेटी होने के बाद फरार


भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. एक खास समुदाय द्वारा लगातार आदिवासियों और हिंदू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है. ओरमांझी की घटना भी इसी बात की ओर इशारा कर रही है.

प्रतुल शाहदेव के अनुसार अगर सरकार बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो उसे इसका ऐलान कर देना चाहिए. वहीं दूसरी ओर स्कूल में हुई छेड़खानी मामले को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है. इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
एसआईटी बनाई गईः इधर, स्कूल में छेड़खानी विवाद सामने आने के बाद रांची पुलिस भी मामले की तफ्तीश को लेकर रेस हो गई है. रांची के सीनियर एसपी द्वारा सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया है. राज्य के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, दर्ज प्राथमिकी में जितने भी आरोपियों के नाम हैं उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.ये भी पढ़ें-स्कूल में छेड़खानीः छात्राओं को दी धमकी, कहा- हमसे दोस्ती कर लो नहीं तो उठा लेंगेक्या है पूरा मामलाः रांची के ओरमांझी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्राएं इन दिनों बेहद परेशान हैं. इलाके के कुछ आवारा किस्म के युवक अक्सर इन छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं. यहां तक कि स्कूली छात्राओं को यह भी धमकी दे रहे हैं कि वह उनसे दोस्ती करके रहें, नहीं तो वे उन्हें उठा कर ले जाएंगे. पूरे मामले को पहले पंचायत और स्कूल में बैठकर सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तब इसकी कंप्लेन ओरमांझी थाने में की गई है.कब का हैः पूरा मामला शिक्षक दिवस से जुड़ा हुआ है. शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के आसपास रहने वाले कुछ युवकों ने स्कूल में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की थी. उस दौरान उन सभी ने छात्राओं को यह धमकी दी थी अगर वे उनसे दोस्ती नही करेंगी तो उन्हें उठा कर ले जाएंगे. छात्राओं के अनुसार जिस समय युवक धमकी देने के लिए स्कूल परिसर में आए थे उनके पास हथियार भी थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.