रांचीः शहर के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विपरीत परिस्थितियों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के मद्देनजर सोमवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान ड्रिल में शामिल जवानों को यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराई. मॉक ड्रिल में शामिल सीआईएसएफ के जवानों को विशेष तरह की ट्रेनिंग भी दी गई. साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया.
ये भी पढ़ें-हाथरसकांडः कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, कहा- केंद्र सरकार की वजह से देश में अराजक स्थिति
राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आए दिन मॉक ड्रिल आयोजन किया जाता है ताकि एयरपोर्ट की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को रोका जा सके. इस कड़ी में सोमवार को मल्टी एजेंसी ने यात्रियों की सुरक्षा उपायों का जवानों को अभ्यास कराया. मॉक ड्रिल में जवानों को कई तरह की ट्रेनिंग दी गई. जवानों को यह भी सिखाया गया कि विशेष परिस्थिति में एयरपोर्ट पर किस प्रकार से लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए. आपसी तालमेल से किस तरह सुरक्षा उपाय मुहैया कराया जाय और जल्दी सुरक्षा उपाय सुनिश्चत करने के लिए क्या कदम उठाया जाय.