रांची: राजधानी में सोमवार को हुई आंधी-बारिश ने खूब तबाही मचायी है. इस दौरान कई इलाकों में सड़कों पर पेड़ गिर गए तो कहीं बारिश का पानी घरों में घुस गया, साथ ही आंधी की चपेट में आने से एक मोबाइल टावर भी गिर गया.
घर में घुसा बारिश का पानी
हालाकि, इन सभी घटनाओं में किसी तरह की कोई हताहत की सूचना नहीं है, लेकिन बड़ा हादसा होने से जरूर टला है. शहर के बहु बाजार, कोकर और चुटिया इलाके में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस आंधी की चपेट में आने से रांची के साकेत नगर में एक मोबाइल टावर गिर गया.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मुखिया हुए अधिकारियों के उदासीनता का शिकार, पीएम मोदी से नहीं हो सकी बातचीत
बड़ा हादसा टला
मोबाइल टावर गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. ऐसे में गर्मी के मौसम में हल्की बारिश और तूफान ही राजधानी के लिए मुसीबत खड़ी कर देता है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश के मौसम में रांची का क्या हाल होता होगा, जबकि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार दावे किए जा रहे हैं.