रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कोरोनो के चलते किसान वर्गों के लिए कुछ बड़े कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियों का क्रय केंद्र खोलकर उचित मूल्य दिलाने का आग्रह किया गया है. कृषि मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बन्धु तिर्की ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है, जो एक लंबा समय है.
ऐसे में किसानों की सब्जी खेत में ही नष्ट हो रही हैं. सरकार किसानों की सब्जी खरीदकर सरकार द्वारा बनाए गए खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी सिस्टम में उन्हीं सब्जियों का शामिल करें, ताकि किसानों को राहत मिल सके.
यह भी पढ़ेंः कोरोना की दहशतः जमशेदपुर की सभी सीमाएं सील , 23 चेकपोस्ट बनाए गए
साथ ही झारखंड में दूध उत्पादन को बाजार मुहैया कराने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सुधा दूध बिहार से आयात कराया जा रहा है, जबकि यहां दूध उत्पादन करने वालों के सामने भुखमरी की स्थिति आ रही हैं और उन्हें दूध बेचने का बाजार नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उनसे दूध लेकर बाजार में पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.