गिरिडीहः जिला के सभी छह विधानसभा सीट के उम्मीदवार की तस्वीर साफ हो गई है. शुक्रवार को उम्मीदवारों को सिंबल भी मिल गया है. इसके साथ ही अब प्रत्याशी चुनावी प्रचार में खुल कर जुट गए हैं.
जिला निर्वाचन से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गिरिडीह के सभी छह विधानसभा में कुल प्रत्याशी की संख्या 86 है. गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि सभी को सिंबल आवंटित कर दिया गया है.
बगोदर सीट: माले के विनोद-भाजपा के नागेंद्र समेत 13 प्रत्याशी
बगोदर विधानसभा सीट पर इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां पर नाम वापस लेने वालों में जगदीश महतो, हरिहर मंडल, साजदा खातून और केदार पाण्डेय शामिल हैं. इन चारों के नाम वापसी के बाद बचे हुए उम्मीदवार में विनोद कुमार सिंह- भाकपा माले, नागेंद्र महतो- भाजपा, संतोष कुमार- बहुजन समाज पार्टी, अजय कु. रंजन- लोकहित अधिकार पार्टी, आशीष कुमार- राइट टू रिकॉल पार्टी, चंद्रशेखर मंडल- समता पार्टी, जागेश्वर प्रसाद वर्मा- राष्ट्रीय समानता दल, मो. सलीम- जेकेएलएम के अलावा निर्दलीय जीतन साव, दिनेश कु. यादव, बासु महतो, विश्वनाथ कुमार, श्रीकांत प्रसाद शामिल हैं.
धनवार में निरंजन समेत 16 निर्दलीय
धनवार धनवार की सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. यहां बाबूलाल मरांडी विधायक हैं और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर सबसे अधिक 24 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमें कई प्रत्याशी निर्दलीय हैं. निर्दलीयों में निरंजन राय की चर्चा सबसे अधिक है. शुक्रवार को यहां से दीपा देवी, इमरान अंसारी और मोहम्मद सफीक अंसारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
यहां अब बचे हुए प्रत्याशियों में बाबूलाल मरांडी- भाजपा, राजकुमार यादव- भाकपा माले, निजामुद्दीन अंसारी- जेएमएम, मुकेश कुमार वर्मा- बसपा, अकलेश्वर साव- लोकहित अधिकार पार्टी, मृत्युंजय कुमार- भारतीय जन जागरण गांधीवादी पार्टी, मो. दानिश- आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), राजदेश रतन- जेएलकेएम के अलावा निर्दलीय निरंजन राय, अभिषेक कुमार, अरबिंद पासवान, करण यादव, गोपीकृष्णा यादव, देवेंद्र कुमार गुप्ता, पवन कुमार राम, ब्रह्मदेव टुडू, भरत यादव, मन्ना विनय बास्के, राकेश मिश्र, रामेश्वर प्रसाद यादव, श्रीलाल साहू, संजय कुमार, मोहम्मद सगीर, संटू ठाकुर शामिल हैं.
बेबी देवी के सामने 11 प्रत्याशी
डुमरी की सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए प्रतिष्ठा की सीट है. यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की सेफ सेट में से एक है. इस सीट पर सुबह की मंत्री देवी झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार है. यहां आजसू ने यशोदा देवी को मैदान में उतारा है जबकि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो यहां से दावा ठोक रहे हैं. यहां कुल उम्मीदवार 12 हैं.
इनमें बेबी देवी- झारखंड मुक्ति मोर्चा, यशोदा देवी- आजसू पार्टी, अब्दुल मोबिन रिजवी- राष्ट्रीय जनक्रान्ति मोर्चा, जयराम कुमार महतो- झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, बिजय कुमार महतो- राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी, मोहन लाल साव- लोकहित अधिकार पार्टी, रकीब आलम- आपकी विकास पार्टी, हरि प्रसाद महतो- स्वाभिमान पार्टी के अलावा निर्दलीय बैजनाथ महतो, मंसूर अंसारी, रौशन लाल तुरी तथा शिवशंकर महतो शामिल हैं.
गांडेय में चार महिला प्रत्याशी मैदान में
गांडेय सीट सूबे की हॉट सीट में से एक है. यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने मुनिया देवी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के राजेश कुमार लड़ रहे हैं. इस सीट पर जयराम कुमार महतो को जबर्दस्त झटका लगा है. यहां उनके उम्मीदवार अखिल अख्तर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए हैं. अखिल ने नामांकन भी वापस ले लिया.
इस सीट पर प्रत्याशी की संख्या 15 हैं. यहां के उम्मीदवार में कल्पना मुर्मू सोरेन- झारखंड मुक्ति मोर्चा, मुनिया देवी- भाजपा, मो. कौसर आजाद- बसपा, अर्जुन बैठा- आजाद समता पार्टी (कांशी राम), मोहम्मद आरिफउद्दीन- आपकी विकास पार्टी, कामेश्वर प्रसाद साव- लोकहित अधिकार पार्टी, मो. कुद्दूस अंसारी- राष्ट्रीय समता दल, राजेश कुमार- ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, शमीम अख्तर- जागरूक जनता पार्टी के अलावा निर्दलीय दिनेश प्रसाद वर्मा, प्रीति कुमारी, बसंत देव हांसदा, बिरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, रामेश्वर दुसाध, ललिता राय शामिल हैं.
गिरिडीह सीट से सुदिव्य समेत 14 अजमा रहे हैं किस्मत
गिरिडीह सीट पर सभी की नजर है. क्योंकि यहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता सुदिव्य कुमार मैदान में हैं. उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के निर्भय शाहबादी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नवीन आनंद ने ताल ठोक रखे हैं. यहां 14 प्रत्याशी हैं.
इनमें सुदिव्य कुमार- झारखंड मुक्ति मोर्चा, निर्भय शाहाबादी- भारतीय जनता पार्टी, अरुंधति मिश्रा- बसपा, नवीन आनंद- जेएलकेएम, अजीत राय- ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, क्रांति कुमार मुरमू- झामुमो (उलगुलान), अश्विनी अंबेडकर- आपकी विकास पार्टी, अनीशा सिन्हा- जागरूक जनता पार्टी के अलावा निर्दलीय रामेश्वर दुसाध, डॉ. बरनबास हेंब्रम, आरती देवी, सुनैना पाठक, ओम प्रकाश महतो, कैसर जमाल अंसारी शामिल हैं.
जमुआ में एक महिला तो सात पुरुष उम्मीदवार
जमुआ के विधायक रहे केदार हाजरा इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हैं. उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने मंजू कुमारी को मैदान में उतारा है. यहां की लड़ाई भी काफी दिलचस्प है. यहां आठ प्रत्याशी हैं. इनमें केदार हाजरा- झारखंड मुक्ति मोर्चा, मंजू कुमारी- भारतीय जनता पार्टी, देवानंद हाजरा- समाजवादी पार्टी, गौरव कुमार- आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), रोहित कुमार दास- जेएलकेएम जबकि संजय दास, महेंद्र रजक और नंदलाल रविदास निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर 685 प्रत्याशी ठोक रहे ताल, जानें, किस सीट पर कितने प्रत्याशी
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: कोडरमा से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, तीन रद्द और तीन का नामांकन हुआ वापस