जामताडा: पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक (Former Minister and BJP MLA) अमर बाउरी ने पिछले दिनों कहा कि हेमंत सरकार (Hemant Government) में दलितों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. इस सरकार में दलित परिवार सुरक्षित नहीं है.
अमर बाउरी के इस बयान पर शनिवार को झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक इरफान अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए विवादित बयान दिया हैं. इरफान अंसारी ने कहा कि अमर बाउरी देखने से साउथ इंडियन गुंडा लगता है.
यह भी पढ़ेंःBJP का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सूबे में दलितों पर हो रहा अत्याचार
विधायक इरफान ने कहा कि अमर बाउरी जब मंत्री थे, तो झारखंड की जमीन और दलितों की जमीन बेच दिया. भाजपा सरकार में दलितों की दयनीय स्थिति थी, तो कभी सुधी नहीं ली और आज सत्ता में नहीं हैं तो दलित-आदिवासी प्रेम दिखा रहे हैं. नकली दलित हितैषी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अमर बाउरी फर्जी व्यक्ति हैं.
दलितों के हितैषी इरफान अंसारी
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में दलितों पर अत्याचार नहीं हो सकता है. राज्य में दलितों के हितैषी इरफान अंसारी हैं. उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर दलितों पर अत्याचार नहीं होने देंगे. उन्होंने अमर बाउरी से कहा कि तुम अपना चेहरा देखों. अमर बाउरी का चेहरा गुंडा की तरह लगता है और एक गुंडा किसी समाज के हितैषी नहीं हो सकता है. उन्होंने खुलेआम चेतावनी और हिदायत देते हुए कहा कि अमर बाउरी दायरे में रहें.
क्या है मामला
जिले के चिरूडीह गांव के पांच महादलित परिवारों को उनकी जमीन और घर से बेदखल कर दिया गया है. ये दलित परिवार न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. भाजपा विधायक अमर बाउरी ने इन महादलित परिवारों के लिए आंदोलन किया और राष्ट्रीय एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष और झारखंड एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई. इसके बावजूद न्याय नहीं मिला, तो पांचों दलित परिवार के साथ अमर बाउरी ने राज्यपाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद से राजनीति गरमा गई है.