रांची: कांग्रेस कोटे की महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह मार्च के पहले सप्ताह में अमेरिका में विमेंस पॉलीटिकल पावर नेगोशिएट स्पेस विषय पर आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेंगी. इसे लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
दीपिका पांडे ने कहा कि झारखंड में महिलाओं की स्थिति पर वह विशेष रूप से चर्चा करेंगी और खासकर महिलाओं को 33% आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी बातों को रखेंगी. उन्होंने बताया कि वहां की राजनीतिक में महिलाओं की भागीदारी को भी समझने का प्रयास किया जाएगा.
विधायक ने बताया कि अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्था में महिलाओं कि क्या भागीदारी है, उसे समझने का उन्हें बेहतर मौका मिला है, साथ ही इसके तहत अपने अनुभव को एक्सचेंज करने के लिए भी अच्छा प्लेटफार्म है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीति क्षेत्र में जो समस्या और चुनौती है और भविष्य में वह क्या करना चाहती हैं, उसे रखने के लिए भी ये सेमिनार बेहतर प्लेटफॉर्म की तरह है.
इसे भी पढे़ं:- EXCLUSIVE: JPCC के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने दिया इस्तीफा, कहा- मैं जो कहता हूं वो करता हूं
दीपिका पांडे ने कहा कि झारखंड में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को भी अमेरिका में रखने का मौका मिलेगा, जिसमें गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मुद्दा प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि राजनीतिक क्षेत्र में झारखंड की महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और बिना आरक्षण के सदन में ज्यादा महिला प्रतिनिधि चुनकर आई है, इसे भी विमेंस पॉलीटिकल पावर में रखा जाएगा.
विधायक ने कहा कि महिलाओं का 33% आरक्षण अधिकार है और उसके लिए लड़ाई लड़ती आईं है, साथ ही सदन में इसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर कई महिलाओं ने जगह पाई हैं, इस विषय पर भी अमेरिका में विशेष फोकस रहेगा.
वहीं, उन्होंने कहा कि 1940 से यूएस स्टेट की तरफ से इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है और इस बार उन्हें इस में हिस्सा लेने का मौका मिला है, जिससे वो बेहद खुश हैं.