रांचीः झारखंड के युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है. दरअसल एक संस्था की ओर से जल्द ही मिस्टर एंड मिसेस झारखंड फेम 2020 का आयोजन किया जा रहा है. ऑडिशन के जरिए युवा बॉलीवुड तक का सफर तय कर सकते हैं. इसकी जानकारी रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी गई. मौके पर रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी शामिल हुए.
और पढ़ें- जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड और ऑब्जर्वेशन होम में चिकित्सा सुविधा बढ़ाएं: झारखंड हाई कोर्ट
हर क्षेत्र में प्रतिभाएं
झारखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां हर क्षेत्र में प्रतिभाएं हैं, बस उन प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है. फिल्मी दुनिया और इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में इच्छुक युवाओं के लिए यह एक खुशखबरी भी है. दरअसल माया नगरी में संचालित और झारखंड में पैर पसार रहे आर जे इंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा झारखंड के प्रतिभावन युवाओं के लिए एक मेगा शो का आयोजन किया जा रहा है. इस शो के जरिए ऑडिशन लिया जाएगा और एक्टिंग डांसिंग, बॉडी बिल्डिंग के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाले युवाओं का चयन किया जाएगा. बेहतर करने वाले युवाओं को बॉलीवुड तक का सफर तय करने का मौका भी मिलेगा. मिस्टर एंड मिसेस झारखंड शेसन वन का आयोजन और इससे जुड़े ऑडिशन जल्दी ही झारखंड के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जाना है. इसकी जानकारी रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आयोजकों ने दी.
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
मौके पर रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है. इस तरीके का कार्यक्रम का आयोजन पहले महानगरों में होता था. अब झारखंड में ऐसे कार्यक्रमों का लगातार आयोजन हो रहा है. कहीं ना कहीं यहां के युवाओं को इससे फायदा मिलेगा और एक सुनहरा मौका भी मिलेगा.
विभिन्न डांसिंग, सिंगिंग कंपटीशन के अलावे खेल के क्षेत्र में बेहतर करने वाले युवाओं का चयन भी झारखंड के विभिन्न राज्यों से लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में इस तरीके का आयोजन यहां के युवाओं के लिए बेहतर साबित हो सकता है.