रांची: राजधानी के एमजी रोड को आदर्श रोड बनाने में रांची नगर निगम जुट गया है. इसकी शुरुआत करते हुए सर्जना चौक से लेकर शहीद चौक तक पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए बैरिकेटिंग कर फुटपाथ की व्यवस्था की गई है और जल्द ही इस फुटपाथ के किनारे सौंदर्यीकरण का भी काम किया जाएगा.
वेंडर्स को वेंडर्स मार्केट में शिफ्ट कराया गया
शहर की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर निगम का यह दायित्व है कि राजधानी के लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया करा सके. इस दिशा में पहले कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक तक वेंडर्स को वेंडर्स मार्केट में शिफ्ट कराया गया है. उन्होंने बताया कि वेंडर्स के हटने के बाद सड़क का अतिक्रमण ना हो, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है.
ओवरब्रिज तक वेंडर्स के लिए व्यवस्था
वहीं, शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया गया है कि मेन रोड में लगे बिजली के खंभों का सर्वे करें और बिजली के खंभे को शिफ्ट करने की योजना बनाएं. ताकि तारों के जंजाल को हटाया जा सके और जल्द ही इस पर भी काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से शहीद चौक से लेकर सर्जना चौक तक वेंडर्स को वेंडर्स मार्केट में शिफ्ट किया गया है, उसी तरह उसके आगे भी ओवरब्रिज तक वेंडर्स के लिए व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए काम चल रहा है.