ETV Bharat / state

घर में बर्बाद हो रही हैं दवाइयां तो सदर अस्पताल के इस बॉक्स में करें जमा, गरीबों की होगी मदद

अगर आपके घर में दवाएं बर्बाद हो रही हैं तो रांची सदर अस्पताल में जमा कर दें. आपकी जमा की गई दवा से कोई स्वस्थ हो सकता है या उसका जीवन बचाया जा सकता है. इसके लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन और लाइफ सेवर संस्था ने पहल की है. Medicine donation box in Sadar Hospital Ranchi.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-November-2023/jh-ran-01-pkg-mbox-7203712_12112023152636_1211f_1699782996_450.jpg
Medicine Donation Box In Sadar Hospital Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2023, 5:09 PM IST

रांची सदर अस्पताल में मेडिसिन डोनेट बॉक्स लगाया गया

रांची: कई बार लोगों के घरों में दवाएं बिना उपयोग के ही बर्बाद हो जाती हैं. अंत में लोगों को वैसी दवाएं फेंकनी पड़ती हैं, लेकिन अब ऐसी दवाओं को एक जगह जमा करने के लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन ने पहल की है. दरअसल, रांची सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर एक मेडिसिन डोनेट बॉक्स लगाया गया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने घर में बर्बाद हो रही दवाएं इस बॉक्स में डाल सकता है.

ये भी पढ़ें-डॉक्टरों की कमी की वजह से लोग समय पर नहीं करवा पा रहे अपना इलाज, घंटों करना पर रहा इंतजार

लाइफ सेवर संस्था के सहयोग से रांची सदर अस्पताल प्रबंधन ने की पहलः लाइफ सेवर संस्था के सहयोग से सदर अस्पताल की ओर से यह बॉक्स लगाया गया है. जिसमें आम लोग आकर अपने घरों में बर्बाद हो रही दवाओं को जमा कर सकता हैं. मेडिसिन डोनेट बॉक्स को लेकर जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के कर्मचारी शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस बॉक्स में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर अपने घरों की अनुपयोगी दवा जमा करें. इसमें जमा की गई दवा को अस्पताल प्रबंधन के लोग जांचेंगे और जो दवा अस्पताल में उपयोग करने लायक होगी उसे मेडिसिन स्टोर में रखा जाएगा.

मेडिसिन बॉक्स गरीबों के लाभदायक साबित होगाः वहीं मेडिसिन डोनेट बॉक्स को लेकर रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि मेडिसिन डोनेट बॉक्स गरीबों के लिए लाभदायक साबित होगा. इस बॉक्स में रखी दवाओं को जांच कर गरीबों को उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर बॉक्स में दवा का दान करें, ताकि सरकारी स्तर पर इलाज करने वाले मरीजों को राहत मिल सके.

लोग दवा जमा करने के लिए हो रहे प्रेरितः वहीं मेडिसिन डोनेट बॉक्स को देखकर आम लोगों ने भी कहा कि यह बॉक्स अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए काफी लाभदायक होगा. रांची के काठीटांड़ से अपना इलाज करने सदर अस्पताल पहुंचे परवेज ने बताया कि पिछले दिनों उनके घरों में भी कई महत्वपूर्ण दवाइयां बर्बाद हो गई थीं. यदि उन्हें पता होता तो वह भी यहां आकर दवा जमा कर देते.

बता दें कि मेडिसिन डोनेट बॉक्स निश्चित रूप से गरीब लोगों के लिए वरदान साबित होगा. लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि इस मेडिसिन बॉक्स से लोगों को कितनी दवा उपलब्ध हो पाती है या फिर आने वाले दिनों में सरकारी उदासीनता का भेंट चढ़ता है.

रांची सदर अस्पताल में मेडिसिन डोनेट बॉक्स लगाया गया

रांची: कई बार लोगों के घरों में दवाएं बिना उपयोग के ही बर्बाद हो जाती हैं. अंत में लोगों को वैसी दवाएं फेंकनी पड़ती हैं, लेकिन अब ऐसी दवाओं को एक जगह जमा करने के लिए रांची सदर अस्पताल प्रबंधन ने पहल की है. दरअसल, रांची सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर एक मेडिसिन डोनेट बॉक्स लगाया गया है. जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने घर में बर्बाद हो रही दवाएं इस बॉक्स में डाल सकता है.

ये भी पढ़ें-डॉक्टरों की कमी की वजह से लोग समय पर नहीं करवा पा रहे अपना इलाज, घंटों करना पर रहा इंतजार

लाइफ सेवर संस्था के सहयोग से रांची सदर अस्पताल प्रबंधन ने की पहलः लाइफ सेवर संस्था के सहयोग से सदर अस्पताल की ओर से यह बॉक्स लगाया गया है. जिसमें आम लोग आकर अपने घरों में बर्बाद हो रही दवाओं को जमा कर सकता हैं. मेडिसिन डोनेट बॉक्स को लेकर जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के कर्मचारी शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस बॉक्स में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर अपने घरों की अनुपयोगी दवा जमा करें. इसमें जमा की गई दवा को अस्पताल प्रबंधन के लोग जांचेंगे और जो दवा अस्पताल में उपयोग करने लायक होगी उसे मेडिसिन स्टोर में रखा जाएगा.

मेडिसिन बॉक्स गरीबों के लाभदायक साबित होगाः वहीं मेडिसिन डोनेट बॉक्स को लेकर रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि मेडिसिन डोनेट बॉक्स गरीबों के लिए लाभदायक साबित होगा. इस बॉक्स में रखी दवाओं को जांच कर गरीबों को उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर बॉक्स में दवा का दान करें, ताकि सरकारी स्तर पर इलाज करने वाले मरीजों को राहत मिल सके.

लोग दवा जमा करने के लिए हो रहे प्रेरितः वहीं मेडिसिन डोनेट बॉक्स को देखकर आम लोगों ने भी कहा कि यह बॉक्स अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए काफी लाभदायक होगा. रांची के काठीटांड़ से अपना इलाज करने सदर अस्पताल पहुंचे परवेज ने बताया कि पिछले दिनों उनके घरों में भी कई महत्वपूर्ण दवाइयां बर्बाद हो गई थीं. यदि उन्हें पता होता तो वह भी यहां आकर दवा जमा कर देते.

बता दें कि मेडिसिन डोनेट बॉक्स निश्चित रूप से गरीब लोगों के लिए वरदान साबित होगा. लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि इस मेडिसिन बॉक्स से लोगों को कितनी दवा उपलब्ध हो पाती है या फिर आने वाले दिनों में सरकारी उदासीनता का भेंट चढ़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.