ETV Bharat / state

रांचीः मेयर ने किया पीड़ी टोला का निरीक्षण, कहा- 14वें वित्त की आवंटित राशि से होगा विकास - मेयर ने किया रिफ्यूजी कॉलोनी निरीक्षण

रांची में गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने पीड़ी टोला बस्ती का निरीक्षण किया. जहां सड़क और गलियों का हाल देखते हुए मेयर ने पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. वहीं मेयर ने रिफ्यूजी कॉलोनी का भी जायजा लिया. जहां खाली पड़े निगम की भूमि पर बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाए जाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा है कि 14वें वित्त आयोग से आवंटित राशि से बस्ती में सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा.

ranchi news
मेयर आशा लकड़ा
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:48 PM IST

रांची: नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में कुछ इलाके विकास योजनाओं से दूर हैं. ये कहना है रांची की मेयर आशा लकड़ा का. गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने पीड़ी टोला बस्ती की बदहाली का निरीक्षण किया और बस्ती की बदहाली देखकर ये तमाम बातें कहीं. शहर के करमटोली स्थित पीड़ी टोला आजादी से पहले की बस्ती है. फिर भी इस बस्ती में रहने वालों को आज तक सड़क और नाली की सुविधा नहीं मिली है. मेयर ने पीड़ी टोला की को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है.

14वें वित्त आयोग की राशि से बदलेगी सूरत
मेयर ने निरीक्षण में पाया कि बारिश के मौसम में बस्ती और गलियों तक जाने वाले मार्ग पर कीचड़ भरा है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा है कि 14वें वित्त आयोग से आवंटित राशि से बस्ती में सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा. पीड़ी टोला की सभी गलियों की लंबाई लगभग 2500 फीट है. ऐसे में 70 लाख रुपये की लागत से बस्ती में सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा. सड़क और नाली निर्माण से पहले स्थानीय लोग आपस में विचार विमर्श कर सड़क और नाली निर्माण से संबंधित जमीन उपलब्ध कराने की रुपरेखा तैयार करेंगे, ताकि काम शुरू होने पर किसी प्रकार का विवाद न हो.


इसे भी पढ़ें-रांची में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, क्रशर-खदान मालिकों को दी धमकी


रिफ्यूजी कॉलोनी का भी लिया जायजा
इसके अलावा मेयर ने कांटाटोली के रिफ्यूजी कॉलोनी का भी निरीक्षण किया. जहां मेयर ने कहा कि कॉलोनी में कांटाटोली एमटीएस के पीछे खाली पड़े निगम भूमि पर बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया जाएगा. निर्माण कार्य में लागत राशि 70 से 75 लाख खर्च होगी. वहीं बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पार्क में कैंटीन निर्माण को देखकर मेयर इंजीनियर पर भड़क उठीं. उन्होंने इंजीनियर को तत्काल कैंटीन का निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया है. इंजीनियर्स ने मेयर को बताया कि डीपीआर में किए गए प्रावधान के तहत ही पार्क परिसर में कैंटीन का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि मेयर ने कहा महिला छात्रवास होने की वजह से डीपीआर में संसोधन किया जाएगा.

रांची: नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में कुछ इलाके विकास योजनाओं से दूर हैं. ये कहना है रांची की मेयर आशा लकड़ा का. गुरुवार को मेयर आशा लकड़ा ने पीड़ी टोला बस्ती की बदहाली का निरीक्षण किया और बस्ती की बदहाली देखकर ये तमाम बातें कहीं. शहर के करमटोली स्थित पीड़ी टोला आजादी से पहले की बस्ती है. फिर भी इस बस्ती में रहने वालों को आज तक सड़क और नाली की सुविधा नहीं मिली है. मेयर ने पीड़ी टोला की को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है.

14वें वित्त आयोग की राशि से बदलेगी सूरत
मेयर ने निरीक्षण में पाया कि बारिश के मौसम में बस्ती और गलियों तक जाने वाले मार्ग पर कीचड़ भरा है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा है कि 14वें वित्त आयोग से आवंटित राशि से बस्ती में सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा. पीड़ी टोला की सभी गलियों की लंबाई लगभग 2500 फीट है. ऐसे में 70 लाख रुपये की लागत से बस्ती में सड़क और नाली का निर्माण कराया जाएगा. सड़क और नाली निर्माण से पहले स्थानीय लोग आपस में विचार विमर्श कर सड़क और नाली निर्माण से संबंधित जमीन उपलब्ध कराने की रुपरेखा तैयार करेंगे, ताकि काम शुरू होने पर किसी प्रकार का विवाद न हो.


इसे भी पढ़ें-रांची में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, क्रशर-खदान मालिकों को दी धमकी


रिफ्यूजी कॉलोनी का भी लिया जायजा
इसके अलावा मेयर ने कांटाटोली के रिफ्यूजी कॉलोनी का भी निरीक्षण किया. जहां मेयर ने कहा कि कॉलोनी में कांटाटोली एमटीएस के पीछे खाली पड़े निगम भूमि पर बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया जाएगा. निर्माण कार्य में लागत राशि 70 से 75 लाख खर्च होगी. वहीं बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पार्क में कैंटीन निर्माण को देखकर मेयर इंजीनियर पर भड़क उठीं. उन्होंने इंजीनियर को तत्काल कैंटीन का निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया है. इंजीनियर्स ने मेयर को बताया कि डीपीआर में किए गए प्रावधान के तहत ही पार्क परिसर में कैंटीन का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि मेयर ने कहा महिला छात्रवास होने की वजह से डीपीआर में संसोधन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.