रांची: मकर संक्रांति के अवसर पर झारखंड में दही-चूड़ा और खिचड़ी खाने के अलावा पतंग उड़ाने की भी परंपरा है. इस बार भी मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी शुरू हो गई है.
सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पहले की तरह ओटीसी ग्राउंड में नमो पतंग महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने न सिर्फ पतंग उड़ाई बल्कि गरीबों के बीच कंबल बांटकर उन्हें बधाई भी दी. उन्होंने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.
तीन दिवसीय पतंग महोत्सव का आयोजन
पर्यटन निदेशालय, झारखंड सरकार ने लगातार दूसरी बार मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया है. पर्यटन निदेशालय की निदेशक अंजलि यादव बताती हैं कि राजधानी के प्रभात तारा मैदान में आयोजित इस पतंग महोत्सव के माध्यम से न सिर्फ पतंग उड़ाई जाती है बल्कि पतंग बनाने का तरीका भी सिखाया जाता है. लोगों को मुफ्त में पतंग दी जाती है.
इसके अलावा राज्य के कुछ जिलों में स्थित जलप्रपातों के पास भी मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष तैयारियां की गई हैं. प्रभात तारा मैदान में आयोजित पतंग महोत्सव में पतंगबाजों का जमावड़ा लगा है. महाराष्ट्र के प्रसिद्ध पतंगबाज अशोक शाह की पतंगबाजी लोगों के आकर्षण का केंद्र है.
एक ही धागे पर एक साथ 100 पतंग उड़ाने वाले अशोक शाह ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. पीएम मोदी भी उनकी पतंगबाजी की तारीफ कर चुके हैं, जिसे वे आज तक नहीं भूले हैं.
अशोक शाह बताते हैं कि एक प्रशंसक ने पीएम मोदी के ऑटोग्राफ वाली पतंग को जबरन 60 हजार रुपये में खरीद लिया. इधर, बच्चों के साथ बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य इस पतंग महोत्सव में शामिल होकर पतंगबाजी का आनंद लेते नजर आए. स्कूली छात्रा चंचल का कहना है कि उसे पतंग उड़ाना काफी पसंद है.
यह भी पढ़ें:
मकर संक्रांति इस साल लेकर आई है अद्भुत संयोग, जानें कब दान करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा पुण्य
जमशेदपुर के लोगों को शहर में ही मिल रहा गया के तिलकुट का स्वाद!