रांची: कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए राज्य सरकार सख्त कदम उठा रही है. कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को राजधानी में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया.
यह भी पढ़ेंः रांची के डेली मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानिए
डीटीओ प्रवीण प्रकाश और ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में राजधानी के कचहरी चौक,लालपुर चौक और कांटाटोली बस स्टैंड,सरकारी बस स्टैंड सहित विभिन्न चौक चौराहे पर मास्क अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए.
इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी बस स्टैंड से बाहर जाने वाले यात्रियों से भी आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा मास्क का उपयोग करें और पास में सेनेटाइजर रखें ताकि संक्रमण न फैल सके.
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा चलाए गए इस अभियान का असर भी देखने को मिला. ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और जो लोग मास्क व सेनेटाइजर को नजरअंदाज कर रहे हैं उन पर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती भी बरती गई.