रांची: जिले के ग्रामीण इलाकों में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर लगातार रंगदारी की डिमांड की जा रही है. अब तक हर रंगदारी के डिमांड में पैसों (रकम) का जिक्र किया जाता था लेकिन इस बार एक पूर्व सैनिक से उग्रवादियों के नाम पर कुछ पैसे की डिमांड की गई है. धमकी भरे पत्र में कितना पैसा देना है इसका जिक्र ही नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची में कुख्यात लवकुश शर्मा के नाम पर इंजीनियर से रंगदारी की मांग, पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
पूर्व सैनिक से रंगदारी की मांग: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान स्वर्णरेखा नदी तट स्थित डेकोरेटिव टाइल्स प्रतिष्ठान के संचालक गणेश कुमार आर्मी के जवान रह चुके हैं. मंगलवार को गणेश के घर पर किसी ने एक लेटर फेंक दिया. लेटर में पीएलएफआई के एरिया कंमाडर श्याम टाइगर के नाम से पूर्व सैनिक से रंगदारी की मांग की गई है. इसको लेकर गणेश ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है.
क्या लिखा है पत्र में: पूर्व सैनिक को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि मैं रांची का एरिया कमांडर हूं. आप हमारे संगठन का सहयोग करें. संगठन आपके साथ है इसलिए कुछ राशि संगठन में दान दीजिए. संगठन को सहयोग नहीं करने पर संगठन अपनी फौजी कार्रवाई करेगी. वहीं, गणेश को लेटर में सावधान किया गया है कि अगर प्रशासन को सूचित करेंगे तो कहीं भी किसी भी वक्त घर के किसी भी सदस्य को गोली मार दी जाएगी. पत्र में यह भी लिखा गया है कि आपकी हैसियत जितनी है उसी के अनुसार रंगदारी संगठन को पहुंचा दीजिए.
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, मामला दर्ज होने के बाद नामकुम थाना पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. 15 दिन पूर्व भी नामकुम से ही रंगदारी मांगने के आरोप में कुख्यात अपराधी धनंजय प्रधान को गिरफ्तार किया गया था. धनंजय पीएलएफआई के नाम पर ही रंगदारी की डिमांड कर रहा था. पुलिस को शक है कि कहीं पूर्व सैनिक से रंगदारी भी किसी अपराधी के द्वारा ही मांगा गया है.