रांची: एक बार फिर कोरोना महामारी में कई सामाजिक और छात्र संगठन आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से लगातार रिम्स परिसर में जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. वहीं मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की ओर से भी कोविड मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की गई है. ये मंच लोगों से संपर्क साधकर 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोविड मरीजों के घर पहुंच रहे हैं और उन्हें भोजन मुहैया करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- BAU में 5 दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग संपन्न, 79 प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र
बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य खुद एबीवीपी कार्यालय में भोजन बनाकर रिम्स परिसर में वितरण कर रहे हैं. एबीवीपी उन जरूरतमंदों को संपर्क साध कर भी मदद पहुंचा रही है, जिन्हें वाकई में मदद की जरूरत है. लगातार इस कोरोना काल में भी कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं.