रांचीः जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के यमुनानगर में रविवार रात रोड नंबर 4 के पास एक खेत में बने कुएं में एक शख्स कूद गया. घरवालों का सुनकर घटनास्थल पर भीड़ लग गई. बाद में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सोमवार सुबह कुएं में कूदे व्यक्ति का शव निकाला जा सका. व्यक्ति की पहचान टुनटुन शर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में विवाद होने के बाद वह व्यक्ति घर के पास ही खेत में बने कुएं में कूद गया.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज के सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट खून बचा, संकट की घड़ी में कैसे दूर होगी मुसीबत
स्थानीय लोगों ने बताया कि टुनटुन शर्मा शराब का लती है. वह अक्सर नशे में रहता था और पत्नी से विवाद कर कुएं में डूबने की बात कहता था. रविवार को भी विवाद के बाद पत्नी को कुएं में डूबने की धमकी देकर घर से निकला और एक खेत में बने कुएं में छलांग लगा दी. टुनटुन की साली ने घटनाक्रम को देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने दमकल-पुलिस विभाग को घटना की जानकारी दी. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कुएं में डूबने वाले व्यक्ति को देर रात तक टीम निकालने के लिए प्रयास करती रही. आखिरकार सोमवार को सुबह शव को निकाला जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.