ETV Bharat / state

रांचीः पत्नी से विवाद के बाद कुएं में कूदा शख्स, दमकल विभाग की टीम ने कुएं से निकाला शव - रांची के यमुनानगर में एक व्यक्ति कुएं में कूदा

रांची में रविवार देर रात शराब के नशे में पत्नी से विवाद के बाद एक शख्स कुएं में कूद गया. अगले दिन सुबह सोमवार को दमकल विभाग की टीम को कुएं में उसका शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

man jumped into well in ranchi
शख्स पत्नी से विवाद के बाद कुएं में कूदा
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 10:34 AM IST

रांचीः जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के यमुनानगर में रविवार रात रोड नंबर 4 के पास एक खेत में बने कुएं में एक शख्स कूद गया. घरवालों का सुनकर घटनास्थल पर भीड़ लग गई. बाद में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सोमवार सुबह कुएं में कूदे व्यक्ति का शव निकाला जा सका. व्यक्ति की पहचान टुनटुन शर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में विवाद होने के बाद वह व्यक्ति घर के पास ही खेत में बने कुएं में कूद गया.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज के सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट खून बचा, संकट की घड़ी में कैसे दूर होगी मुसीबत

स्थानीय लोगों ने बताया कि टुनटुन शर्मा शराब का लती है. वह अक्सर नशे में रहता था और पत्नी से विवाद कर कुएं में डूबने की बात कहता था. रविवार को भी विवाद के बाद पत्नी को कुएं में डूबने की धमकी देकर घर से निकला और एक खेत में बने कुएं में छलांग लगा दी. टुनटुन की साली ने घटनाक्रम को देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने दमकल-पुलिस विभाग को घटना की जानकारी दी. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कुएं में डूबने वाले व्यक्ति को देर रात तक टीम निकालने के लिए प्रयास करती रही. आखिरकार सोमवार को सुबह शव को निकाला जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रांचीः जिले के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के यमुनानगर में रविवार रात रोड नंबर 4 के पास एक खेत में बने कुएं में एक शख्स कूद गया. घरवालों का सुनकर घटनास्थल पर भीड़ लग गई. बाद में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सोमवार सुबह कुएं में कूदे व्यक्ति का शव निकाला जा सका. व्यक्ति की पहचान टुनटुन शर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में विवाद होने के बाद वह व्यक्ति घर के पास ही खेत में बने कुएं में कूद गया.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज के सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट खून बचा, संकट की घड़ी में कैसे दूर होगी मुसीबत

स्थानीय लोगों ने बताया कि टुनटुन शर्मा शराब का लती है. वह अक्सर नशे में रहता था और पत्नी से विवाद कर कुएं में डूबने की बात कहता था. रविवार को भी विवाद के बाद पत्नी को कुएं में डूबने की धमकी देकर घर से निकला और एक खेत में बने कुएं में छलांग लगा दी. टुनटुन की साली ने घटनाक्रम को देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने दमकल-पुलिस विभाग को घटना की जानकारी दी. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कुएं में डूबने वाले व्यक्ति को देर रात तक टीम निकालने के लिए प्रयास करती रही. आखिरकार सोमवार को सुबह शव को निकाला जा सका. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 10:34 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.