रांची: बेड़ो के मांडर थाना क्षेत्र के कंजिया पुल के पास टांगरबसुली मांड़र रोड पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रांची के महावीर चौक निवासी कैलाश वर्मा के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े- गिरिडीह: बगोदर इलाके के लिए शनिवार रहा हादसे का दिन, अलग-अलग एक्सीडेंट में कई लोग गंभीर घायल
आज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बता दें कि रांची के श्रद्धानन्द रोड पर कैलाश वर्मा की रोहित मेडिकल नाम की दवा की दुकान है. दुकान से ऑर्डर पर दवा लेकर वे रांची से टांगर बसली रेलवे स्टेन के पास जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कंजिया गांव पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.