ETV Bharat / state

रांचीः संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - man dead body recovered from room in ranchi

रांची में बुधवार को एक युवक का शव उसके कमरे से बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

dead body recovered.
शव बरामद.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:35 PM IST

रांचीः राजधानी के नामकुम थाना इलाके के नामकुम चाय बागान में रहने वाले रवि कुमार साहू का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर से बरामद हुआ. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

डॉक्टर के केयरटेकर का शव
मामला जिले के नामकुम थाना क्षेत्र का है, जहां नामकुम चाय बागान में सालों से डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद के मकान पर केयरटेकर के रूप में रह रहे रवि कुमार साहू का शव उसके आवासीय परिसर में पड़ा मिला. युवक लोधमा गांव का निवासी था और वह नामकुम सदाबहार चौक स्थित अपने मामा की दुकान की देखभाल भी किया करता था. उसकी मां डॉ सुरेंद्र प्रसाद के मकान में केयरटेकर थी. विगत 2 दिनों से युवक का कोई अता-पता नहीं था.

इसे भी पढ़ें- पलामू में अलग-अलग हादसों में 3 की मौत, गांव में मातम

कमरे से शव बरामद
बुधवार को परिजनों ने युवक का शव उसके रूम में देखा, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को थी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने शव के बगल से एक मोबाइल भी बरामद किया. रवि कुमार साहू के नाक और मुंह से खून भी निकला हुआ था और उसके टीशर्ट में कीचड़ भी लगा हुआ था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है. वहीं, कुछ साल पहले ही उसके पिता ने भी खुदकुशी की थी.

रांचीः राजधानी के नामकुम थाना इलाके के नामकुम चाय बागान में रहने वाले रवि कुमार साहू का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर से बरामद हुआ. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

डॉक्टर के केयरटेकर का शव
मामला जिले के नामकुम थाना क्षेत्र का है, जहां नामकुम चाय बागान में सालों से डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद के मकान पर केयरटेकर के रूप में रह रहे रवि कुमार साहू का शव उसके आवासीय परिसर में पड़ा मिला. युवक लोधमा गांव का निवासी था और वह नामकुम सदाबहार चौक स्थित अपने मामा की दुकान की देखभाल भी किया करता था. उसकी मां डॉ सुरेंद्र प्रसाद के मकान में केयरटेकर थी. विगत 2 दिनों से युवक का कोई अता-पता नहीं था.

इसे भी पढ़ें- पलामू में अलग-अलग हादसों में 3 की मौत, गांव में मातम

कमरे से शव बरामद
बुधवार को परिजनों ने युवक का शव उसके रूम में देखा, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को थी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने शव के बगल से एक मोबाइल भी बरामद किया. रवि कुमार साहू के नाक और मुंह से खून भी निकला हुआ था और उसके टीशर्ट में कीचड़ भी लगा हुआ था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है. वहीं, कुछ साल पहले ही उसके पिता ने भी खुदकुशी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.