रांची: जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाले राजन नायर नाम के व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Man attempt suicide in ranchi) ली. जिस वक्त नायर ने सुसाइड किया, वह घर में अकेला था.
यह भी पढें:रांची में नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि लोअर चुटिया इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के आत्महत्या की सूचना थाने में दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस ने अपनी देखरेख में राजन के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है. 45 वर्षीय नायर रांची के एक मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करते थे.
सबको भेज दिया मेला घूमने: मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार को पूरे परिवार के लोगों को एक साथ दुर्गा पूजा घूमने का प्रोग्राम बना हुआ था. लेकिन अंत में उनके पति ने यह कह कर कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, वह मेला घूमने नहीं जा पाएंगे. जिसके बाद पत्नी अपने बच्चों के साथ मेला घूमने के लिए चली गई.
फंदे से लटका मिला शव: राजन नायर की पत्नी गुरुवार की अगले सुबह अपने बच्चों के साथ मेला देखकर घर पहुंची तो कमरे में जाते ही चौंक गई क्योंकि उनके पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. मृतक की पत्नी के अनुसार उनके पति आर्थिक रूप से परेशान थे. लेकिन वह आत्महत्या कर लेंगे ऐसा उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था.