रांची: मकर संक्रांति और टुसू पर्व के मौके पर बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर एक दूसरे को बधाई दी.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म की पार्टी है, जो सिर्फ बोलने के लिए नहीं होना चाहिए बल्कि दिखना भी चाहिए. यही वजह है कि कांग्रेस ने नई परंपरा की शुरुआत करते हुए पहले दशहरा मिलन, फिर दिवाली मिलन और अब मकर संक्रांति मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी जाति, धर्म के पर्व त्योहार को पार्टी मिलजुल कर मनायेगी.
इसे भी पढ़ें:- डोमिसाइल को लेकर शिबू सोरेन के बयान पर सियासत तेज, JMM-BJP आए आमने-सामने
वहीं विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड में परंपरा रही है कि यहां के लोग किसी भी जाति, धर्म के पर्व-त्योहार में मिलजुल कर हर्ष उल्लास के साथ मनाते आये हैं. ऐसे में पार्टी की ओर से पहले ही संकल्प लिया गया था कि हर पर्व-त्योहार को मनाते हुए खुशी का इजहार करेंगे, इसी के तहत संदेश देने के लिए मकर संक्रांति के मौके पर कार्यक्रम आयोजित की गई.