रांचीः दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी धारावाहिक महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान निजी कार्यक्रम में रांची पहुंचे. यहां अर्जुन ने कहा पहले जैसा Mahabharat बनाना असंभव है. क्योंकि पैसा खर्च कर धारावाहिक महाभारत तो बनाया जा सकता है, लेकिन पहले के महाभारत में काम करने वाले राही मासूम रजा जैसे लोगों की रूह कहां से लाएंगे, पं. नरेंद्र शर्मा का स्क्रीन प्ले कहां से लाएंगे. हालांकि उन्होंने इच्छा जताई कि महाभारत बनाने के प्रयास सफल हों.
ये भी पढ़ें- Positive Bharat Podcast: श्रीकृष्ण की भगवत् गीता में है शांति, धैर्य की शिक्षा
रांची पहुंचे महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने रांची के सितारे कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की भी खूब तारीफ की. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को योद्धाओं का योद्धा करार दिया और अर्जुन ने माही से मुलाकात की भी इच्छा जताई.
झारखंड में फिल्म निर्माण के लिए काफी संभावनाः फिरोज खान
फिरोज खान ने पतरातू का भी दौरा किया. वे पतरातू पर फिदा नजर आए. फिरोज खान ने कहा कि झारखंड में फिल्म निर्माण के लिए काफी संभावनाएं हैं. अर्जुन ने कहा कि वह अपने स्तर से झारखंड और रांची की हसीन वादियों का जिक्र मुम्बई में प्रोड्यूसर्स के साथ करेंगे पर यहां के लोगों को, यहां के पत्रकारों को इसकी ब्रांडिंग करनी होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना ने फिल्म उद्योग को काफी नुकसान पहुंचाया पर अब सब कुछ ठीक हो इसकी प्रार्थना कर रहे हैं.
ओटीटी प्लेटफार्म पर भी नजर आएंगे अर्जुन
अर्जुन ने बताया कि वे जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर भी नजर आएंगे. ओटीटी प्लेटफार्म पर फिरोज खान सोनी टीवी और दंगल के लिए कार्यक्रम में भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ प्रेम चोपड़ा भी ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखेंगे. झारखंड में सीरियल और फिल्म शूट करने का भी वादा किया.