रांची: जिले के नगड़ी प्रखंड़ के मेला टिकरा स्थित एफसीआई फेज टू 15 हजार मीट्रिक टन का गाेदाम फुल हो गई है. गोदाम के बाहर धान लेकर आए ट्रकों की लगी लंबी कतार लगी हुई है, जिसे एफसीआई धान उतारने नहीं दे रहा है, क्याेंकि गाेदाम में जगह ही नहीं है. एफसीआई गाेदाम के पास लगभग दाे किलोमीटर तक ट्रकाें की लंबी लाइन लग गई है.
गोदाम के एनिमेटर ने बताया कि जैसे-जैसे गोदाम खाली होते जा रहा है वैसे ट्रकों की लाइन कम हो रही है. वहीं एफसीआई के अधिकारियाें का कहना है कि गोदाम भरे हैं और पलामू, गढ़वा, लातेहार जब तक खाली नहीं होता, धान रखना एकबार में संभव नहीं है. इससे लगभग 100 ड्राइवर और खलासी परेशान हैं.
इसे भी पढे़ं:- रांची: रेलकर्मियों ने बांधी काली पट्टी, भत्ते में कटौती का किया विरोध
अनुमान से ज्यादा धान की खरीदारी
95 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद गढ़वा और पलामू से हुई, जबकि लक्ष्य 80 हजार मीट्रिक टन था.
95 सौ मीट्रिक टन धान की खरीद चतरा से हुई. यहां 8 हजार मीट्रिक टन धान खरीदना था.
15 मई काे धान की खरीदारी खत्म हाे गई, लेकिन गाेदाम में इसे रखने के लिए जगह नहीं है.
2 हजार रुपए क्विंटल की दर से खरीद, इनमें 1815 रु. एमएसपी और 185 रुपए बाेनस है.
न जगह, न ही मजदूर
लगभग 20 हजार मीट्रिक टन धान की अधिक खरीद हुई है. सभी ट्रांसपाेर्टराें ने पलामू, गढ़वा और चतरा से धान लदे ट्रकाें काे भेज दिया, लेकिन गाेदाम में न जगह है और न ही मजदूर, जिसके कारण ट्रकों की लंबी कतार खड़ी हो गई है.