स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की 12,546 करोड़ की अनुदान मांग स्वीकृत. प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि माननीयों के तमाम सुझावों पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर है. बहाली प्रक्रिया क्यों प्रभावित हुई इससे सभी वाकिफ हैं. शिक्षकों की बहाली जल्द पूरी होगी. पूर्ववर्ती सरकार के दौरान मर्ज किए गए स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. ड्रॉपआउट पर सरकार का ध्यान है. छोटे बच्चों को कब तक स्कूल में रहना चाहिए, इस सुझाव पर ध्यान दिया जाएगा. प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी सरकार ने पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा दिया है. उनके मानदेय में इजाफा हुआ है. सहायिका का मानदेय भी बढ़ा है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड के जरिए छात्रों को 15 लाख तक ऋण करीब 4% साधारण ब्याज पर मिलेगा. इसका लाभ आगामी वर्ष 2023-24 में मिलेगा. यूपीएससी, जीपीएससी, एसएससी की ग्रेड A, B, C की परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. इसमें हर साल 27000 नौजवान को लाभ मिलेगा. इसका लाभ आगामी वित्तीय वर्ष में मिलेगा.
सभा की कार्यवाही कल 18 मार्च को 11:00 बजे तक स्थगित