रांचीः राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र में दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों में जमीन को लेकर झड़प हो गई. इस झड़प में एक भाई ने खुलेआम पिस्टल निकालकर अपने ही भाई को मारने की कोशिश की. लेकिन पिस्टल जाम हो जाने की वजह से गोली नहीं चल पाई. पिस्टल लहराने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
लालपुर के लोअर वर्दमान कंपाउंड में जमीन विवाद में दो भाई भीड़ गए. एक भाई ने पिस्टल लेकर दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. दोनों भाई पुराने दागी है और दोनों अलग-अलग मामलों में जेल भी जा चुके है. दरअसल नीतेश और उसका भाई विवेक सिंह की बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा में नीतेश की खूब पिटाई की गई. इसके बाद नीतेश का भाई विवेक सिंह कट्टा लेकर उसके घर में घुस गया और उसपर प्वाइंट करते हुए फायरिंग की कोशिश की. वह किसी तरह जान बचाकर भागा, तो पीछे से हाथ में कट्टा लहराते हुए पीछा करने लगा. कट्टा लहराते हुए गाली गलौज और धमकी देते हुए दौड़ाता रहा. विवेक को कानून का जरा भी खौफ नहीं था. भागकर नीतेश लालपुर थाना पहुंचा. उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. लेकिन जब तक पुलिस वर्दमान कंपाउंड पहुंची, तब तक आरोपित विवेक फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि नीतेश पुराना अपराधी है. वह लालपुर और बुंडू थाने से 3-4 बार जेल जा चुका है. जबकि विवेक को भी लालपुर पुलिस जेल भेज चुकी है. फिलहाल पिस्टल लहराने का आरोपित विवेक फरार है.
ये भी पढ़ें- आर्टिकल 370 : अमित शाह पर भड़के फारुक अब्दुल्ला, संसद में झूठ बोलने का आरोप
पिस्टल लेकर पूरे मोहल्लें में दौड़ाया
वहीं, मारपीट में नीतेश की नाक टूट गई है. हालांकि उसे पिस्टल लेकर दौड़ाने वाला वीडियो वायरल हो गई है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक हाथ में पिस्टल लेकर विवेक अपने भाई नीतेश को दौड़ा रहा है. वह अपने घर से ही देशी पिस्टल लेकर निकला था. इसके बाद पूरे मोहल्ले में दौड़ाता रहा. लोग दहशत में रहे. घटना को लेकर नीतेश ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. लालपुर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है.