रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के केस की पैरवी करने वाले अधिवक्ता चितरंजन शर्मा का आज निधन हो गया है. वे पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता थे. लेकिन लालू प्रसाद के केस की पैरवी करने के लिए अक्सर झारखंड हाईकोर्ट आया करते थे. झारखंड में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार के साथ वह केस की पैरवी किया करते थे. वे 74 वर्ष के थे. इस लॉकडाउन में अपनी बेटी के यहां फंसे हुए थे.
बैंगलुरु में ही तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ही उन्हें पता चला कि वह लंंग कैंसर से ग्रसित हैं. इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. वे पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता थे. अपने पीछे वह एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर गए हैं. उनका बेटा आस्ट्रेलिया में रहता है. जबकि बेटी बैंगलुरु में ही थी. उन्हीं की देखरेख में वह वहां पर इलाज करवा रहे थे.