ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर मजदूरों को नहीं मिला रोजगार, लॉकडॉउन के कारण पैदल कर रहे सफर - कोरोना वायरस को लेकर मजदूरों को नहीं मिला रोजगार

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर झारखंड सरकार ने लॉकडॉउन कर दिया है. जिससे आम मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ मजदूरों को काम नहीं मिल रहा तो वहीं दूसरी ओर घर जाने के लिए पैदल सफर करना पड़ रहा है.

laborers are facing lot of problems due to lockdown
मजदूर
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 6:55 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के लॉकडॉउन के बाद यात्री वाहन नहीं चलने से लोग काफी परेशान है. इसका असर सबसे अधिक बाहर काम करने वाले गरीब दैनिक मजदूरों को करना पड़ रहा है. बता दें कि भूखे-प्यासे पांच मजदूर रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए, काम नहीं मिलने मजदूर अपने घर गुमला से आगे रोगाडीह गांव पैदल रवाना हुए.

देखें पूरी खबर

बता दें कि रांची के जगरनन्नाथपुर क्षेत्र में कुली का काम करने वाले मजदूर कोरोना को लेकर काम नहीं मिलने पर भूखे प्यासे, पैदल गुमला मार्ग से अपने घर के लिए निकले थे. इन मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि सुबह चार बजे बिना नास्ता पानी किए पैदल निकले थे, जो बेड़ो होकर गुमला जा रहे थे.

ये भी देखें- कोरोना लॉक डाउन के दौरान खाकी का दिखा मानवीय चेहरा, लोगों को कहा- लो मास्क के पैसे बचाओ अपनी जान

इन पांचों मजदूरों ने बताया कि वे लोग भूखे व्यासे पैदल चल रहे हैं, पैदल जाते देख स्थानीए पत्रकारों ने इनकी पीड़ा सुन इन्हें मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पर ले जाकर भोजन कराया. जिसके बाद ये पांचों मजदूर संजय मुंडा, करम देव् मुंडा, बुद्धदेव मुंडा, पंकज मुंडा और मिस्टू मुंडा गुमला जिला के रोगाडीह गांव अपने घर के लिये पैदल रवाना हुए.

रांची: झारखंड सरकार के लॉकडॉउन के बाद यात्री वाहन नहीं चलने से लोग काफी परेशान है. इसका असर सबसे अधिक बाहर काम करने वाले गरीब दैनिक मजदूरों को करना पड़ रहा है. बता दें कि भूखे-प्यासे पांच मजदूर रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए, काम नहीं मिलने मजदूर अपने घर गुमला से आगे रोगाडीह गांव पैदल रवाना हुए.

देखें पूरी खबर

बता दें कि रांची के जगरनन्नाथपुर क्षेत्र में कुली का काम करने वाले मजदूर कोरोना को लेकर काम नहीं मिलने पर भूखे प्यासे, पैदल गुमला मार्ग से अपने घर के लिए निकले थे. इन मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि सुबह चार बजे बिना नास्ता पानी किए पैदल निकले थे, जो बेड़ो होकर गुमला जा रहे थे.

ये भी देखें- कोरोना लॉक डाउन के दौरान खाकी का दिखा मानवीय चेहरा, लोगों को कहा- लो मास्क के पैसे बचाओ अपनी जान

इन पांचों मजदूरों ने बताया कि वे लोग भूखे व्यासे पैदल चल रहे हैं, पैदल जाते देख स्थानीए पत्रकारों ने इनकी पीड़ा सुन इन्हें मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र पर ले जाकर भोजन कराया. जिसके बाद ये पांचों मजदूर संजय मुंडा, करम देव् मुंडा, बुद्धदेव मुंडा, पंकज मुंडा और मिस्टू मुंडा गुमला जिला के रोगाडीह गांव अपने घर के लिये पैदल रवाना हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.