रांचीः राज्य के किसानों को कर्जमाफी का तोहफा देने के उद्देश्य से रामकृष्ण मिशन आश्रम में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर राज्यस्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में विभागीय सचिव अबु बकर सिद्दीक, कृषि निदेशक निशा उरांव सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
इसे भी पढ़ें- सड़क पार कर रहीं महिलाओं को अज्ञात वाहन ने कुचला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
दीदी और माफी की शुरुआत
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जामताड़ा के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज से ऑनलाइन बात करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ऋण माफी की शुरुआत के लिए जामताड़ा हमारा पहला जिला बना जो हमारे लिए गौरव की बात है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीदी और माफी की शुरुआत के लिए विभाग के सचिव कृषि निदेशक सहित तमाम अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया है.
कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकर और प्रज्ञा केंद्र बेहतर काम करें, जिससे किसानों को ऋण माफी के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को भी कहा है कि वह समन्वय स्थापित कर सरकार के सपनों को साकार करने का काम करें. वहीं विभागीय कृषि निदेशक निशा उरांव ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य भर के किसानों को इस योजना से भारी राहत मिलेगी. सरकार की इस प्रकार की योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए कृषि विभाग तत्पर है.