रांची: महागठबंधन में धनबाद के कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद गुरुवार को रांची कांग्रेस भवन पहुंचे, जहां प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थमने की सबसे बड़ी वजह पार्टी की जुमलेबाजी बताई. वहीं, उन्होंने अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि सकुनी की तरह वह घोटाले के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, जो नाग की तरह कुंडली मारकर देश के खजाने पर बैठे हुए हैं.
कीर्ति आजाद ने अरुण जेटले पर एक फिल्मी गाना 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, यार ने ही लूट लिया घर यार का' से हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजनीति से पहले क्रिकेट के माध्यम से देश की सेवा की है और बीजेपी में रहकर उनके जुमलेबाजी को करीब से जाना है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के सभी वादों को सिर्फ जुमलेबाजी करार दिया.
उन्होंने धनबाद में आम जनता के बीच बीजेपी की जुमलेबाजी को लेकर जाने की बात करते हुए कहा है कि झारखंड राज्य में जो समस्याएं हैं इसकी सबसे बड़ी वजह केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. इससे लोगों को अवगत कराना सबसे ज्यादा जरूरी है. कीर्ति झा आजाद ने कहा कि ईमानदारी पूर्वक जनता की सेवा के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा, इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद करते हुए बताया कि 20 अप्रैल को वो अपना नामांकन करेंगे.