रांची: छात्र नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है. जिसके बाद शुक्रवार को कन्हैया रांची पहुंचे. यहां वे शाहीन बाग की तर्ज पर एनआरसी, एनपीआर और सीएए के विरोध में शहर के हज हाउस के सामने धरने पर बैठी महिलाओं को संबोधित करेंगे.
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले दो महीनों से सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसी के तर्ज पर देश के कई हिस्सों में महिलाएं और पुरुष धरना दे रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के रांची स्थित हज हाउस के नजदीक पिछले कई दिनों से सैकड़ों महिलाएं धरना पर बैठी हैं. महिलाओं के इसी धरना प्रदर्शन के समर्थन में छात्र नेता कन्हैया कुमार कडरू मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.
और पढ़ें- दिल्ली हिंसा : मृतकों की संख्या 38 तक पहुंची, ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
इस दौरान कन्हैया ने कहा कि देश में इन दिनों हो रही हिंसा के वो खिलाफ हैं. उन्होंने सीएए के विरुद्ध हो रहे हिसंक प्रदर्शन को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का खून बह रहा है, वह किसी जाति और धर्म का नहीं बल्कि इंसानियत का खून है, इस पर सरकार को गंभीर होने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की घटना से स्पष्ट हो रहा है कि देश के गृह मंत्री कानून व्यवस्था को संभालने में असफल साबित हो रहे हैं.