संसद में पेश हुए बजट पर उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी को फायदा होगा. गरीब, किसान, युवा, महिला सभी का ध्यान इस बजट में रखा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस इस बजट को चुनावी और लोकलुभावन बजट बता रही है. इस पर कड़िया मुंडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए सरकार कुछ भी करेगी तो विपक्ष उसे चुनाव से जोड़ेगा ही.
वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि पार्टी कहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे नहीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे. गठबंधन की बात पर कड़िया मुंडा ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की बात हो रही है, लेकिन गठबंधन भी ठीक से नहीं हो पा रहा. महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मसला भी आसानी से नहीं सुलझ पाएगा