धनबाद: झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को जेयलगोड़ा स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे.
राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और एनडीए पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव दो धाराओं के बीच है. एक तरफ बड़का झूठा पार्टी जो नफरत बांटने का काम करती है, वहीं दूसरी ओर हम सब जो जोड़ने की और प्रेम की बात करते हैं. वहीं भाजपा हिन्दू-मुस्लिम की बात कर मुद्दा से भटकाने का काम कर रही है, जबकि महंगाई, बेरोजगारी, सिंचाई आदि की बात नहीं करती है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले 400 रुपये में गैस सिलेंडर, 60 रुपये लीटर पेट्रोल मिलता था. अब 1200 रुपये में गैस सिलेंडर और 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. लेकिन बीजेपी को अब महंगाई डायन नहीं दिख रही है, बल्कि महबूबा की तरह दिख रही है. उन्होंने कहा कि इस तरफ तो तय है, लेकिन एनडीए में दूल्हा का पता ही नहीं है और बराती ले जाने की बात कही जा रही है.राजद नेता ने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि हिन्दू खतरे में हैं. जबकि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और तीनों सेना अध्यक्ष हिन्दू हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में ऑपरेशन लोटस चल रहा था. विधायकों को खरीदने और डराने का काम पांच सालों तक चलता रहा, लेकिन विधायक नहीं टूटे. इसके बाद बीजेपी के लोगों ने ईडी, सीबीआई और आईटी की टीम को लगा दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब भाजपा के आगे नहीं झुके तो उन्हें जेल भेज दिया. बिहार में नीतीश कुमार हमारे चाचा पलटी मार भाजपा के साथ चले गए.
वहीं मौके पर असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा यहां भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. आदिवासी के हित और अधिकार की बातें कर रहे हैं, जबकि असम में आदिवासियों की जमीन अडानी को दी जा रही है.
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फिर से गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने झारखंड में सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखने का काम किया है.
मौके पर झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया के मतदाता कांग्रेस को जिताने का काम करेंगे.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 23 तारीख को रिजल्ट कांग्रेस और महागठबंधन के पक्ष में होगा.
ये भी पढ़ें-
बगोदर में तेजस्वी यादव ने दिया लालू यादव का संदेश, माले प्रत्याशी विनोद सिंह के लिए मांगा वोट
तेजस्वी यादव ने फोन से निरसा में आयोजित सभा को किया संबोधित, नहीं पहुंचने पर मायूस हुए कार्यकर्ता