ETV Bharat / state

चुनाव के बाद रिलेक्स मोड में नजर आए JVM प्रत्याशी बंधु तिर्की, विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

रविवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की अपने क्षेत्र का दौरा करते दिखे. बंधु तिर्की ने अपनी मां सधनी तिर्की के साथ कुछ समय गुजारा, उसके बाद क्षेत्र के आम लोगों से मुलाकात की.

JVM candidate Bandhu Tirkey visits the area, meets common people
लोगों से मिलते बंधु तिर्की
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:36 PM IST

रांची: रविवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की रिलेक्स मोड में नजर आए, अपने रांची स्थित आवास पर मांडर और हटिया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की, जिसके वाद वो मांडर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और दिन भर आम लोगों से मुलाकात करते रहे.

देखें पूरी खबर

वहीं, मांडर में अपने घर पर पहुंचने के बाद बंधु तिर्की ने अपनी मां सधनी तिर्की के साथ समय बिताया. उनके हाथों से बने खाने का आनंद उठाया. बंधु तिर्की क्षेत्र के बेड़ो पुरिओ कठहर टोली भी पहुंचे जहां वो एक मजदुर माघेया उरांव के घर जाकर उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. माघेया उरांव की मृत्यु शनिवार को कुएं में डूबने से हो गई थी.

ये भी देखें- रांचीः दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखे गए वीवीपैट और ईवीएम

बंधु तिर्की ने टेरो गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने बीमारी से ग्रसित सुकरा उरांव, देहरू उरांव और खशबू कुमारी से मुलाकात की और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, उसके बाद वे वापस रांची लौट गए.

रांची: रविवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की रिलेक्स मोड में नजर आए, अपने रांची स्थित आवास पर मांडर और हटिया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की, जिसके वाद वो मांडर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और दिन भर आम लोगों से मुलाकात करते रहे.

देखें पूरी खबर

वहीं, मांडर में अपने घर पर पहुंचने के बाद बंधु तिर्की ने अपनी मां सधनी तिर्की के साथ समय बिताया. उनके हाथों से बने खाने का आनंद उठाया. बंधु तिर्की क्षेत्र के बेड़ो पुरिओ कठहर टोली भी पहुंचे जहां वो एक मजदुर माघेया उरांव के घर जाकर उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. माघेया उरांव की मृत्यु शनिवार को कुएं में डूबने से हो गई थी.

ये भी देखें- रांचीः दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखे गए वीवीपैट और ईवीएम

बंधु तिर्की ने टेरो गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने बीमारी से ग्रसित सुकरा उरांव, देहरू उरांव और खशबू कुमारी से मुलाकात की और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, उसके बाद वे वापस रांची लौट गए.

Intro:जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की क्षेत्र में घूमते रहे,आम जन से खेत खलियान में मिलते रहे।

मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की ने अपनी चुनावी थकान मिटाने के बजाय आज क्षेत्र में दिन भर खेत खलियान में आम जन से मिलते रहे।
प्रातः6.30बजे सो कर उठने के बाद आवास में मांडर के अलावा हटिया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने रांची स्थित आवास पर मिले व अलग- अलग चुनावी चर्चा किया।
घर में मां सधनी तिर्की द्वारा बनायी गयी मडुआ की रोटी और गोभी- आलू की सब्जी के साथ काफी दिनो बाद नाश्ता खाया।
बाद में क्षेत्र के बेड़ों के पुरिओ कठहर टोली स्थित अपने एक मजदुर माघेया उरांव के घर पहुंचे .माघेया की मृत्यु शनिवार को कुएं में डूबने से हो गयी थी. वहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से भेंट की व अंतिम क्रिया में शामिल हुए।
बाद मे टेरो गांव पहुंचे. वहां उन्होंने रोग ग्रस्त सुकरा उरांव, देहरू उरांव व खशबू कुमारी से भेंट की व आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया .इसके लिए उन्होंने उन्हें कल ही रांची आने को कहा है।
उसके बाद वे पुनः रांची की ओर लौट गये।
श्री तिर्की ने कहा कि इसबार चुनाव मैं नहीं कार्यकत्ता और जनता ने लडी है ,मेरी जीत सुनिश्चित है.लेकिन जीत के बाद आमजन के प्रति मेरी उत्तरदायित्व और बढ जायेगीं।
विजवल,
बाईट-बंधु तिर्की,Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.