रांची: रविवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की रिलेक्स मोड में नजर आए, अपने रांची स्थित आवास पर मांडर और हटिया विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की, जिसके वाद वो मांडर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और दिन भर आम लोगों से मुलाकात करते रहे.
वहीं, मांडर में अपने घर पर पहुंचने के बाद बंधु तिर्की ने अपनी मां सधनी तिर्की के साथ समय बिताया. उनके हाथों से बने खाने का आनंद उठाया. बंधु तिर्की क्षेत्र के बेड़ो पुरिओ कठहर टोली भी पहुंचे जहां वो एक मजदुर माघेया उरांव के घर जाकर उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. माघेया उरांव की मृत्यु शनिवार को कुएं में डूबने से हो गई थी.
ये भी देखें- रांचीः दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखे गए वीवीपैट और ईवीएम
बंधु तिर्की ने टेरो गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने बीमारी से ग्रसित सुकरा उरांव, देहरू उरांव और खशबू कुमारी से मुलाकात की और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, उसके बाद वे वापस रांची लौट गए.