रांची: इस बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. एक तरफ जहां नफीस अख्तर गुट है, तो दूसरी ओर अजय मारू गुट भी इस चुनाव में जीत को लेकर दावेदारी पेश कर रहा है. कैंपेन के दौरान तमाम प्रत्याशियों ने काफी पसीना बहाया है. शाम तक स्पष्ट हो जाएगा की जेएससीए में किसकी सत्ता होगी. चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है. दोपहर बाद मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक जीते हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि 14 पदों के लिए 25 प्रत्याशी इस बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ जहां सत्ताधारी नफीस अख्तर गुट है, तो उनके खिलाफ अजय मारू गुट भी इस चुनाव को प्रभावित करने और अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में सक्षम दिख रहे हैं.
ये भी देखें- कुणाल षाड़ंगी के बीजेपी ज्वाइन करने की खबर से राजनीति गर्म, षाड़ंगी ने BJP में जाने से किया इंकार
स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का यह चुनाव दोनों गुटों के लिए आन की लड़ाई है. इसमें दो ऐसे भी मतदाता हैं जो विदेश से सिर्फ वोट देने रांची पहुंचे हैं. सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रत्याशियों की वोटिंग हुई. जिसके बाद 9:30 बजे से मतदाता वोट डाल रहे हैं. दोपहर बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. देर शाम जीते हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाएगी. बता दें कि मतदान को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की मनाही झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने चुनाव में की है.