रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को रांची के विधायक सीपी सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना ईश्वर से की है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि सीपी सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने से थोड़ी चिंता जरूर हुई है, लेकिन वे बहुत जल्द स्वस्थ होंगे और पहले की तरह सामाजिक जीवन के माध्यम से आम जनों के कल्याण के लिए कार्य प्रारंभ कर देंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने सीपी सिंह को हर संभव सहयोग और सहायता करने का भी भरोसा दिलाया है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने कैबिनेट की बैठक में कोरोना संक्रमण अध्यादेश के माध्यम से कठोरता बरते जाने के कदम को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि मंत्रि परिषद की ओर से हेमंत सोरेन को अधिकृत किए जाने के बाद वो समय पर उचित निर्णय करेंगे.
इसे भी पढे़ं:- बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली, रिम्स में भर्ती
कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मैट्रिक और इंटर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्टेट टॉपर को सम्मानित करने के निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि झारखंड के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी सरकार ने अपने विद्यार्थियों को नकद राशि देकर सम्मानित करने का फैसला लिया है, इससे सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के प्रति आम लोगों की जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 183 राजकीय मदरसों को भी राशि उपलब्ध कराए जाने का स्वागत किया है.