रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी इस राज्य में डर्टी पॉलिटिक्स कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगा रही है और सोशल मीडिया का उपयोग कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दी प्रतिक्रिया
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब तक मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त नहीं होता, तब तक चुनाव कराना संभव नहीं है और इसमें भी बीजेपी अड़ंगा लगा रही है. बीजेपी के पास नेता नहीं है और नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के कारण ही पंचायत चुनाव अभी तक स्थगित है. झारखंड मुक्ति मोर्चा चाहता है कि जल्द से जल्द इस राज्य में पंचायत चुनाव हो. इस दौरान और भी कई मामलों को लेकर सुप्रीयो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.
ये भी पढे़ं: अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर
बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स
सुप्रियोभट्टाचार्य का कहना है कि बीजेपी इस राज्य को और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. लेकिन उनके मंसूबे को झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा ही विफल करती रही है और इस बार भी करेगी. सुप्रियो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बेवजह व्यक्तिगत हमला बीजेपी के नेताओं की ओर से हमला किया जा रहा है, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगी.
बीजेपी के कारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बाधित
सुप्रियो ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी दबाव बना रही है, जबकि यह दबाव बेवजह है क्योंकि मध्य प्रदेश जैसे स्टेट में अब तक निकाय चुनाव नहीं हुआ है और उस संदर्भ में कोई कुछ नहीं कहता है, जबकि बीजेपी के कारण ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब तक बाधित है और बीजेपी उल्टा सरकार पर आरोप लगा रही है.