रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा इन दिनों सत्ता में है. जेएमएम के विधायक, उनके रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं की दबंगई की बात आए दिन सामने आती रहती है. ताजा मामला है साहिबगंज का, जहां एक विधायक के बेटे पर डीडीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ने मारपीट का आरोप लगाया है.
डीडीसी ऑफिस में दबंगई
बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम (JMM MLA Lobin Hembram) के बेटे और विधायक प्रतिनिधि अजय हेंब्रम पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार के स्टेनो विनोद वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अजय हेंब्रम पर आरोप है कि उन्होंने डीडीसी ऑफिस में ही स्टेनो विनोद वर्मा पर हाथ उठाया है. स्टेनो ने डीसी रामनिवास यादव और डीडीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम के बेटे अजय हेंब्रम शुक्रवार शाम डीडीसी ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां के स्टेनो विनोद वर्मा की पिटाई कर दी.
थाना में एफआईआर दर्ज
स्टेनो का आरोप है कि शुक्रवार की शाम 4:00 बजे एक व्यक्ति डीडीसी कार्यालय कक्ष का पर्दा हटाकर तक ताकझांक कर रहा था. जब उन्होंने ताकझांक करने से मना किया तो इस पर विधायक पुत्र ने न सिर्फ उन्हें गालियां दी बल्कि थप्पड़ भी जड़ दिया. अजय हेंब्रम ने गुस्से में वहां की फाइल और कागजात भी फेंक दिए. वह कुछ कागजात और फाइल अपने साथ लेकर भी चले गए. विनोद वर्मा का आरोप है कि अजय हेंब्रम ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. इस मामले पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि जिरवाबड़ी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
विधायक आवास में जबरन घुसे
इससे पहले मंत्री चंपई सोरेन (Minister Champai Soren)के बेटे बाबूलाल सोरेन बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी के आवास में अपने पांच समर्थकों के साथ जबरन घुस गए थे. विधायक आवास के बंद कमरे को जबरन खुलवाने की कोशिश की और बाबूलाल सोरेन को जब प्राइवेट गार्ड ने रोका तो वो उनसे उलझ गए. प्राइवेट गार्ड संजीव सिंह ने बताया कि बाबूलाल सोरेन के साथ दो ऐसे लोग भी थे, जिनके पास बंदूक थी और दोनों सादे वर्दी में थे. उस वक्त अमर बाउरी के आवास में मौजूद दूसरे केयरटेकर भी वहां आए और कहा कि पूर्व मंत्री की भगिनी इस घर में रहती हैं. इसलिए कमरों का ताला नहीं खोला जा सकता. इसके बावजूद चंपई सोरेन के बेटे पूरे कैंपस में घूमते रहे. यह मामला 6 फरवरी 2020 का है.
ये भी पढ़ें- विधायक चंपई सोरेन के बेटे की दबंगई, ASI से कहा- पहचानते नहीं हो, एक मिनट में कर दूंगा डिसमिस
ड्यूटी पर तैनात पुलिस को दिखाई औकात!
थोड़ा और पीछे मुड़कर देखें तो एक और वाक्या सुर्खियों में रहा था. जेएमएम विधायक और मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकाया और मजिस्ट्रेट को धौंस दिखाते हुए अपनी गाड़ी की जांच नहीं करने दी थी. घटना लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान की है. जादूगोड़ा अस्पताल चौक के पास वाहनों की जांच चल रही थी. मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी के साथ मौजूद थे और वहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन वहां से गुजरे. पुलिसकर्मियों ने इशारा किया तो वो रुके जरूर. लेकिन वाहन तलाशी के नाम पर बिफर पड़े. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी और कहा कि किसी भी सूरत में वाहन की तलाशी नहीं लेने देंगे. उन्होंने वहां मौजूद मजिस्ट्रेट को भी हड़काया और वाहन लेकर चलते बने. मजिस्ट्रेट ने इस घटना की सूचना लिखित तौर पर जादूगोड़ा थाने में दी थी.
जूता-चप्पल नहीं चला रहे तो अफसोस
इस साल जनवरी के अंतिम हफ्ते में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और जेएमएम विधायक बसंत सोरेन (JMM MLA Basant Soren) का एक बयान काफी सुर्खियों में था. दरअसल एक कार्यक्रम में बसंत सोरेन पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आप की सरकर है और अगर आज भी आप यह शिकायत कर रहे हैं कि बीडीओ, सीओ, थानेदार हमारी बात नहीं सुनते तो यह काफी अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन हमेशा यह कहते आए हैं कि बीडीओ, सीओ नहीं सुनते तो उसे जूते से मारो. उन्होंने कहा कि बीडीओ और सीओ के नहीं सुनने के बाद भी जूता-चप्पल नहीं चला पा रहे हैं तो यह अफसोस की बात है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- दुमकाः विकास उत्सव में भड़के दुमका विधायक बसंत सोरेन, कहा- कर्मचारी रिश्वत लेना बंद करें
पहले भी दे चुके हैं चेतावनी
इससे एक हफ्ते पहले बसंत सोरेन मंच से अधिकारियों को चेतावनी दे चुके हैं. बसंत सोरेन ने एक कार्यक्रम में प्रखंडकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि रिश्वतखोरी बंद करें और सुधर जाएं नहीं तो फिर सभी लोग बसंत सोरेन को जानते हैं.