रांचीः झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित कमेटी की बैठक में गुरुजी शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन के अंदर बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती के साथ साथ आगामी डुमरी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना ली है.
इसे भी पढ़ें- 04 जुलाई को झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, देश और राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा
संगठन की मजबूती और भविष्य की चुनावी तैयारी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की विस्तारित कमिटी की बैठक मंगलवार को हुई. झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में हुई. जिसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा पार्टी के विधायक, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये बैठक करीब 06 घंटे तक चली, इसमें पार्टी ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति के साथ संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की चुनावी रणनीति का खाका खींचने का काम किया है. इस दौरान सोहराय भवन के बंद कमरे में जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों ने झामुमो अध्यक्ष के समक्ष खुलकर विचार रखे. कई पदाधिकारियों ने संगठन और सरकार की खामियों को भी गिनाया जिसपर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आने वाले समय में शिकायत दूर होने की बात कही.
सरकार के कामकाज और लोकसभा चुनाव पर चर्चाः दिनभर चली इस बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. साथ ही डुमरी विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. पार्टी की सदस्यता अभियान की धीमी प्रगति पर कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि संगठनात्मक मजबूती के लिए पार्टी ने जो 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने में तत्परता से प्रयास किया जाना चाहिए.
इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों की सूची अब तक नहीं जारी होने पर कई सदस्यों ने चिंता जताई. जिसके बाद 15 दिनों के भीतर प्रदेश पदाधिकारियों की सूची को अंतिम रूप देने का आश्वासन दिया गया. झामुमो प्रदेश समिति की विस्तारित कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को बूथ स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया.
राज्य में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर चुनावी तैयारी करने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया और आश्वासन दिया गया कि जिस तरह से वर्तमान महागठबंधन में जेएमएम बड़े भाई की भूमिका में है उसी तरह से लोकसभा चुनाव के दरमियान भी अगर गठबंधन होता है तो झामुमो उसी तरह की भूमिका में रहेगा. प्रदेश समिति की विस्तारित कमेटी की बैठक की जानकारी देते हुए झामुमो नेता विनोद पांडे ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए बैठक में बोकारो जिला समिति को बूथ स्तर पर कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं. हर हाल में इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी जीते इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव तैयारी में जुट जाने को कहा गया है. डुमरी विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का था, है और रहेगा.
बैठक में कई विधायक नदारदः लंबे समय के बाद झामुमो प्रदेश समिति की विस्तारित कमेटी की मंगलवार को हुई. इस बैठक में पार्टी के कई विधायक और नेता अनुपस्थित रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ हर वक्त आवाज बुलंद करने वाले विधायक लोबिन हेंब्रम, चमरा लिंडा सहित पार्टी के आधा दर्जन से अधिक विधायक बैठक में उपस्थित नहीं हुए. हालांकि इस संबंध में पार्टी नेता विनोद पांडे ने सफाई देते हुए कहा कि कई विधायक फोन पर सूचना देकर बैठक में शामिल नहीं होने का निजी कारण बताया है और कुछ विधायक सरकारी दौरे पर रहने की वजह से बैठक में नहीं आए हैं.
सरकार के कामकाज को जनता के बीच पहुंचाने का निर्देशः झामुमो ने अपने पदाधिकारियों को हेमंत सरकार के कामकाज और योजना जनता के बीच पहुंचाने का निर्देश दिया है. झामुमो सुप्रिमो गुरुजी शिबू सोरेन ने कहा कि सरकार के कामकाज के बारे में जनता को जानकारी नहीं होगी तो इसका लाभ कैसे मिलेगा. ऐसे में पार्टी के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वो अपनी सरकार के कामकाज के बारे में जनता तक जानकारी पहुंचाएं. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का पार्टी और सरकार का संकल्प है, जिसे वो हर हाल में पहुंचाने का काम करेंगे.