ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: हजारीबाग में मतदान की तैयारी पूरी, जानें, किन केंद्रों पर शाम 4 बजे तक ही होगी वोटिंग - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

हजारीबाग में चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. 13 नवंबर को मतदान होगा. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.

Voting In Hazaribag
चुनाव तैयारी की जानकारी देतीं हजारीबाग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 9:37 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव और हजारीबाग के सदर क्षेत्र में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. यह जानकारी हजारीबाग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय ने दी.

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित कुल चार मामले प्रकाश में आए हैं. जिसमें चौपारण प्रखंड से एक, बरकट्ठा प्रखंड से दो, और केरेडारी प्रखंड से एक मामला प्रकाश में आया है. सभी मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.

अब चुनावी सभा और जुलूस पर रोक

उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक है. प्रचार-प्रसार समाप्ति के उपरांत किसी भी प्रकार का राजनीतिक जुलूस, सभा आदि पर रोक है. हालांकि डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार किया जा सकता है.

चुनाव तैयारी की जानकारी देतीं हजारीबाग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय और एसपी अरविंद कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

हजारीबाग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा,बरही, बड़कागांव और हजारीबाग सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 नवंबर को मतदान प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 5 बजे तक चलेगा.

बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 01 से 06 और 77 से 88 में कुल 18 मतदान केंद्रों पर शाम 4:00 बजे तक ही मतदान कराया जाएगा. प्रत्येक मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग की जाएगी. इसकी निगरानी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से किया जाएगा.

125 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त

प्रथम चरण के मतदान के लिए 125 माइक्रो ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है .वैसे मतदान केंद्र जहां पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहां पर एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि मतदाताओं को सुविधा हो.

पूरी मतदान प्रक्रिया में 7200 कर्मी लगाए गए हैं. कुल 221 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान में अपना योगदान देंगे. आपात स्थिति के लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और अन्य मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा.

12 नवंबर को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए होगी रवाना

12 नवंबर को निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र, सामग्री और ईवीएम का वितरण विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में किया जाएगा. उक्त स्थल से संबंधित कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाने के लिए अलग-अलग वाहन की व्यवस्था की गई है. वहीं मतदान के बाद बाजार समिति हजारीबाग में ईवीएम जमा किया जाएगा.

चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः एसपी

वहीं हजारीबाद के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुल 40 कंपनियां मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले में कुल 1372 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 550 क्रिटिकल मतदान केंद्र और 137 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाके में हैं.

सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र और नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान और अन्य मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं चुनाव में लगभग 1500 के आसपास पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुल 3134 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. मतदान के 48 घंटे पहले चोरदाहा चेकपोस्ट को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ी, जीपीएस सिस्टम से आयोग रखेगा नजर

Jharkhand Election 2024: थम गया प्रचार का शोर अब पहले चरण का जोर! मतदान के लिए व्यापक प्रबंध

Jharkhand Election 2024: गुमला से मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रवाना

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव और हजारीबाग के सदर क्षेत्र में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. यह जानकारी हजारीबाग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय ने दी.

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन से संबंधित कुल चार मामले प्रकाश में आए हैं. जिसमें चौपारण प्रखंड से एक, बरकट्ठा प्रखंड से दो, और केरेडारी प्रखंड से एक मामला प्रकाश में आया है. सभी मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.

अब चुनावी सभा और जुलूस पर रोक

उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक है. प्रचार-प्रसार समाप्ति के उपरांत किसी भी प्रकार का राजनीतिक जुलूस, सभा आदि पर रोक है. हालांकि डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार किया जा सकता है.

चुनाव तैयारी की जानकारी देतीं हजारीबाग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय और एसपी अरविंद कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

हजारीबाग की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा,बरही, बड़कागांव और हजारीबाग सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 नवंबर को मतदान प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 5 बजे तक चलेगा.

बड़कागांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 01 से 06 और 77 से 88 में कुल 18 मतदान केंद्रों पर शाम 4:00 बजे तक ही मतदान कराया जाएगा. प्रत्येक मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग की जाएगी. इसकी निगरानी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से किया जाएगा.

125 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त

प्रथम चरण के मतदान के लिए 125 माइक्रो ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है .वैसे मतदान केंद्र जहां पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहां पर एक अतिरिक्त मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि मतदाताओं को सुविधा हो.

पूरी मतदान प्रक्रिया में 7200 कर्मी लगाए गए हैं. कुल 221 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान में अपना योगदान देंगे. आपात स्थिति के लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और अन्य मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा.

12 नवंबर को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए होगी रवाना

12 नवंबर को निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र, सामग्री और ईवीएम का वितरण विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में किया जाएगा. उक्त स्थल से संबंधित कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाने के लिए अलग-अलग वाहन की व्यवस्था की गई है. वहीं मतदान के बाद बाजार समिति हजारीबाग में ईवीएम जमा किया जाएगा.

चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः एसपी

वहीं हजारीबाद के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुल 40 कंपनियां मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले में कुल 1372 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 550 क्रिटिकल मतदान केंद्र और 137 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाके में हैं.

सभी क्रिटिकल मतदान केंद्र और नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान और अन्य मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं चुनाव में लगभग 1500 के आसपास पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुल 3134 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. मतदान के 48 घंटे पहले चोरदाहा चेकपोस्ट को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चुनावी रण में दौड़ेंगी 18 हजार हाइटेक गाड़ी, जीपीएस सिस्टम से आयोग रखेगा नजर

Jharkhand Election 2024: थम गया प्रचार का शोर अब पहले चरण का जोर! मतदान के लिए व्यापक प्रबंध

Jharkhand Election 2024: गुमला से मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.