रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सभाओं के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस द्वारा शिकायत की गयी है. सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने और उनकी चुनावी सभाओं पर रोक लगाने की मांग की है.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने के रविकुमार से मिलकर भाजपा नेताओं द्वारा प्रसारित विज्ञापन एवं गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ज्ञापन सौंपी और शिकायत दर्ज कराई. इस प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रवक्ता ऋकेश सिंह शामिल रहे.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध उनके द्वारा पलामू के छतरपुर विधानसभा में दिनांक 09 नवंबर को एक जनसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का उल्लेख कर कश्मीर में धारा 370 की वापसी, एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक समुदाय को दे देने जैसी झूठे बयानबाजी पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई. उन्होंने अपने ज्ञापन में भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के नेताओं को लेकर झूठे, भ्रामक और आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाने का भी आरोप लगाया है.
ज्ञापन सौंपने के बाद कहा ये बात
कांग्रेस के नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में घृणा और आपसी सद्भाव बिगाड़ने का काम भाजपा के नेता कर रहे हैं और इसलिए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया भाषण झूठा, मानहानिकारक और समाज में नफरत फैलाने वाला है, जो सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसका इस्तेमाल वोटों का ध्रुवीकरण करने, समाज में तनाव पैदा करने और लोगों को नाराज करने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
गुमला से मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रवाना
पलामू में 227 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 12 पोलिंग बूथ को किया गया रिलोकेट