रांची: 6 से 10 फरवरी तक असम के गुवाहाटी में आयोजित 36 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि सबसे अधिक गोल्ड मेडल इस टूर्नामेंट में हरियाणा को हासिल हुआ है. झारखंड को कुल 9 मेडल मिले हैं.
झारखंड की टीम का अच्छा प्रदर्शन
पांच दिवसीय 36वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में झारखंड की टीम को 5 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल मिला है. खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसे लेकर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को बधाई दी गई है. बताते चलें कि 6 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक असम के गुवाहाटी में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें-नक्सल अभियान में लगे जवानों के लिए 40 लाख का बीमा, नक्सली हमले में मौत या स्थायी विकलांगता पर मिलेंगे सारे पैसे
हरियाणा टीम को मिला 21 गोल्ड
इस टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम 21 गोल्ड के साथ टॉप 26 टीमों में नंबर वन पोजीशन पर है. वहीं तमिलनाडु 13 गोल्ड हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर है. जबकि तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और चौथे नंबर पर केरल जबकि झारखंड 10वें पायदान पर रहा.